Rajasthan News: जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने वाइस प्रिंसिपलों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य के स्कूलों में प्रिंसिपल के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
डीपीसी के माध्यम से प्रिंसिपल के सभी रिक्त पदों को भरने का प्रावधान है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने वाइस प्रिंसिपल से प्रिंसिपल पदों पर पदोन्नति के लिए अस्थायी सूची जारी कर दी है. वाइस प्रिंसिपल इस अस्थायी सूची पर 14 नवंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.

आपत्तियों के निस्तारण के बाद शिक्षा विभाग द्वारा स्थायी सूची जारी की जाएगी. वर्ष 2023-24 की डीपीसी में करीब 5,000 वाइस प्रिंसिपल के प्रिंसिपल पद पर पदोन्नत होने की संभावना है. हालांकि, प्रिंसिपल पद पर पदोन्नति के लिए 3 वर्ष का वाइस प्रिंसिपल का अनुभव आवश्यक है, लेकिन इस बार राज्य सरकार ने इस अनुभव में छूट दी है.
राज्य के स्कूलों में लंबे समय से प्रिंसिपल बनने की प्रतीक्षा कर रहे वाइस प्रिंसिपल के लिए यह एक खुशी की खबर है. शिक्षा विभाग ने पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान शिक्षा सेवा के नियमों के अनुसार, वाइस प्रिंसिपल को प्रमोशन के माध्यम से डीपीसी द्वारा प्रिंसिपल के पदों पर नियुक्त करने का प्रावधान है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पदोन्नति के लिए अस्थायी सूची जारी कर दी है, जिसमें वाइस प्रिंसिपल 14 नवंबर तक अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं.
दीपावली के बाद मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला था. कुछ दिनों पहले बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रमोशन की मांग को लेकर धरना हुआ था. इस धरने के दौरान मीडिया ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. इसके बाद धरने पर बैठे वाइस प्रिंसिपल को बातचीत के लिए बुलाया गया और दीपावली के बाद उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- 4 दिसंबर का इतिहास : भारतीय नौसेना दिवस आज… सती प्रथा खत्म होने का ऐतिहासिक एलान… जानिए इस दिन की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कांग्रेस ने पीएम मोदी का चाय बेचते AI वीडियो पोस्ट किया; नया आधार एप लॉन्च; IndiGo Airlines में तकनीकी समस्या के कारण 8 एयरपोर्ट पर 150 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल; सीएम रेवंत रेड्डी ने हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित बयान दिया
- 04 December Panchang : आज है शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि, जानिए शुभ और अशुभ काल
- 04 December Horoscope : इस राशि के जातक कोई बड़ा फाइनेंशियल निर्णय लेने से बचें, जानिए अपना राशिफल
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 04 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

