उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए मतदान को अब चंद दिन ही रह गए हैं. ऐसे में प्रदेश में सियासी पारा हाई है. पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी लगी हुई हैं. वहीं सीएम योगी खुद बीजेपी के पक्ष माहौल बनाते हुए धुंआधार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पहुंचे. कानपुर की सीमामऊ विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि ‘बबुआ’ अभी बालिग नहीं हुआ है.

उन्होंने आगे कहा कि बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ, जिससे वह ऐसे काम कर लेता है कि मैनपुरीवासियों के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं. पीएम मोदी ने कश्मीर से धारा 370 समाप्त किया. 500 वर्षों बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए. सीएम ने कहा कि बीजेपी सुरक्षा की गारंटी है. ये लोग माफियाओं को गले लगाते हैं. सपा सरकार ने प्रदेश को दंगों में झोंका. सपा ने समाज को बांटने का काम किया. लेकिन 2017 के बाद से यूपी का माहौल बदला है.

कांग्रेस की गोदी में जाकर खेल रही है सपा- योगी

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ‘रामद्रोही’ है. योगी ने कहा कि ‘नेता जी’ हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे. कहते थे कि धोखे से भी इसके साथ नहीं रहना है. लेकिन आज समाजवादी पार्टी, कांग्रेस की गोदी में जाकर खेल रही है.

इसे भी पढ़ें : ‘ये कैसे योगी हैं’… अखिलेश यादव का CM योगी पर करारा हमला, जानिए सपा सुप्रीमो ने क्यों कही इतनी बड़ी बात?

इसके अलावा सीएम अलीगढ़ में भी जमकर गरजे. उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो आपकी सुरक्षा में सेंध लगाए, गुंड़ों को संरक्षण देने वालों को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम बंटे थे तो हमें राम मंदिर का अपमान झेलना पड़ा था. भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि का भी अपमान किया गया. विपक्ष पर निशाना साधते हए सीएम योगी ने कहा कांग्रेस, सपा और बसपा को वोट बैंक की चिंता है. ये पार्टियां वोट के चक्कर में देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ कर रही हैं.

क्या संविधान बदला गया, आरक्षण समाप्त हुआ? – योगी

इधर सीएम ने मैनपुरी में भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अब हम कह रहे हैं कि कृष्ण कन्हैया हम आएंगे, आपकी भावनाओं का सम्मान कराएंगे’. सीएम ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि ‘वो’ कहते थे कि मोदी जी आएंगे तो संविधान बदल देंगे. मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं, क्या संविधान बदला गया ? क्या आरक्षण समाप्त हुआ ?