Bihar News: भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी शिशिर सिन्हा (1982 बैच) को बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर का प्रथम कुलपति नियुक्त किया गया है. राज्यपाल के आदेश पर खेल विभाग की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी की गई है. बता दें कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री ने राज्य की पहली खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया, जो राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर का एक हिस्सा है. अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर में एक साथ 24 खेल विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
सीएम नीतीश के करीबी हैं शिशिर सिन्हा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में बने खेल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति की नियुक्ति कर दिया है. पहली बार उन्होंने कुलपति में अपने करीबी रिटायर आईएएस शिशिर सिन्हा का चयन किया है. आज राज्यपाल के आदेश से खेल विभाग ने खेल विश्वविद्यालय राजगीर के प्रथम कुलपति के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी शिशिर सिन्हा के नाम से अधिसूचना जारी कर दिया है. शिशिर सिन्हा बिहार कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं और 2018 में उन्होंने वीआरएस लेकर रिटायरमेंट लिया था.
रिटायरमेंट के बाद मिला तीसरा मौका
बता दें कि रिटायरमेंट के बाद शिशिर सिन्हा को नीतीश कुमार ने यह तीसरा मौका दिया है. सबसे पहले उन्हें बीपीएससी का अध्यक्ष बनाया गया था. उसके बाद वह इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी अथॉरिटी का चेयरमैन भी रहे हैं और अब तीसरी बार नीतीश कुमार ने उन्हें अपने गृह क्षेत्र राजगीर में नवनिर्मित बने खेल विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है.
शिशिर सिन्हा काफी चर्चा में रहने वाले आईएएस अधिकारी रहे हैं. वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर के दामाद हैं जब वह वीआरएस रिटायरमेंट लिए थे उस वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विकास आयुक्त पद पर तैनात थे.
ये भी पढ़ें- कहीं देखा है ऐसा जन्मदिन? RJD नेता ने पेड़ पर केक काटकर सेलिब्रेट किया तेजस्वी यादव का बर्थ-डे, देखें VIDEO
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें