Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को झुंझुनू में ओला परिवार के घर से एक रैली में हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि इस बार हवा का रुख बदला हुआ है और जनता कांग्रेस की ‘लूट और झूठ’ की राजनीति को समाप्त करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को भिखारी बना दिया गया है जबकि सत्ता के भूखे नेता सिर्फ झूठ की राजनीति कर रहे हैं। चुनाव के वक्त जाति और क्षेत्र के नाम पर लोगों को बांटना उनकी रणनीति बन चुकी है।

सरकार की सालगिरह पर पेश करेंगे हिसाब
सुल्ताना गांव में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ने 11 महीने पूरे कर लिए हैं और सरकार की सालगिरह पर जनता को किए वादों का हिसाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक जनता को भ्रमित किया, लेकिन उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाते हुए कई मामलों में कार्रवाई की है। जुलाई में किए गए 1 लाख युवाओं को रोजगार देने के वादे को भी पूरा करने की बात उन्होंने दोहराई।
यमुना जल समझौते पर बोले सीएम
मुख्यमंत्री ने झुंझुनू क्षेत्र में यमुना जल को लेकर किए गए समझौते का जिक्र किया और कहा कि उनकी सरकार ने पानी के लिए एमओयू किया है, जिसे कांग्रेस रद्द करने की बात करती है। लेकिन उन्होंने कहा कि यह समझौता अब पूरी तरह से लागू होगा और तीनों जिलों को यमुना का पानी मिलेगा। साथ ही, वर्ष 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने का भी वादा किया।
अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस को चुनौती
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस के प्रयासों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस ‘370 रूपी कलंक’ को खत्म किया है। उन्होंने राहुल गांधी और उनके समर्थकों को चुनौती दी कि अब वे कितने भी प्रयास कर लें, अनुच्छेद 370 वापस नहीं ला सकते।
परीक्षा घोटाले पर कार्रवाई जारी
सभा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि परीक्षा घोटालों में दोषियों पर भाजपा सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आगामी चुनावों में एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया। सभा स्थल पर स्वागत के बाद एक भव्य बाइक रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मंत्री अविनाश गहलोत, मंत्री सुमित गोदारा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर और भाजपा नेता बबलू चौधरी उपस्थित रहे।
पढ़ें ये खबरें भी
- 4 दिसंबर का इतिहास : भारतीय नौसेना दिवस आज… सती प्रथा खत्म होने का ऐतिहासिक एलान… जानिए इस दिन की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कांग्रेस ने पीएम मोदी का चाय बेचते AI वीडियो पोस्ट किया; नया आधार एप लॉन्च; IndiGo Airlines में तकनीकी समस्या के कारण 8 एयरपोर्ट पर 150 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल; सीएम रेवंत रेड्डी ने हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित बयान दिया
- 04 December Panchang : आज है शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि, जानिए शुभ और अशुभ काल
- 04 December Horoscope : इस राशि के जातक कोई बड़ा फाइनेंशियल निर्णय लेने से बचें, जानिए अपना राशिफल
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 04 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

