मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा के शुभारंभ पर महिला यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा में सफर करने वाली महिला यात्रियों को टिकट में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है. उनकी इस घोषणा से सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठ. इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर शनिवार को सुबह की ट्रिप में हेरिटेज मार्ग पर संचालित सेवाओं में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है.

स्कूली बच्चों को मिलेगा पहला मौका

डबल डेकर ईवी बस के ट्रायल रन के पहले दिन के दौरान स्कूली बच्चों को सफर करने का मौका दिया जाएगा. यह बस गोमतीनगर के लखनऊ दर्शन, अम्बेडकर पार्क होते हुए 1090 के बाद जनेश्वर मिश्र पार्क होते हुए वापस इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लौटेगी. बीते शुक्रवार को नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से बस का रूट और किराया तय कर दिया गया है. आम जनता को 10 नवंबर से डबल डेकर बस से सफर करने का मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : आकांक्षा हाट 2024 : एक तीर से दो निशाने लगा रही योगी सरकार, हाट के जरिए महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ODOP को दे रही बढ़ावा

नगरीय परिवहन निदेशालय के अनुसार लखनऊ के सभी रुट पर डबल डेकर बसे फर्राटा भरने को तैयार है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही इलेक्ट्रॉनिक बसे चलाने का निर्देश दिया था. जिसका अनुपालन भी नगरीय परिवहन निदेशालय द्वारा किया गया था. अब ईवी डबल डेकर बसों की सौगात मिलने पर लखनऊवासियों में उत्साह है.