उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. लेकिन इससे पहले नेताओं में वार पलटवार का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. दोनों एक दूसरे पर हमला करने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कभी सीएम योगी अखिलेश की चुटकी ले रहे हैं तो कभी अखिलेश उन पर निशाना साथ रहे हैं. अब एक बार फिर सपा प्रमुख ने सीएम पर पलटवार किया है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि अब तक तो डरे हुए थे, अब हिले हुए भी हैं.

उन्होंंने आगे एक पूरी कविता लिखी है. जिसके जरिए उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि-

इसे भी पढ़ें : ‘बबुआ’ अभी बालिग नहीं हुआ… सीएम योगी ने अखिलेश पर ली चुटकी, बोले- जिस कांग्रेस का विरोध करते थे ‘नेताजी’, आज उसी की गोद में खेल रही सपा

हे कृष्ण-कन्हैया, नंद-गोपाल
जिनकी संपत्ति दंभ-अहंकार!
न्याय विरुद्ध हैं जिनके ‘काम’
उनको माफ़ करना घनश्याम
पराजय काले विनाश-विनाश
मुँह से निकले ‘अनाप-शनाप’
शब्द हैं जिनके विष के बाण
जो आस्तीन में हैं पाले साँप
उनको भी सन्मति दे भगवान
हम करें प्रार्थना हे राधेश्याम
भय वितरक को दें अभयदान
‘शब्द’ हों उनके नाम-समान!

बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है- सीएम योगी

बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने भी सीमामऊ, मैनपुरी और अलीगढ़ में सपा समेत तमाम विपक्षियों पर निशाना साधा था. खासकर सपा को लेकर उन्होंने कहा था कि जिस कांग्रेस का नेता जी विरोध करते थे आज सपा उसी कांग्रेस की गोदी में जाकर खेल रही है. वहीं उन्होंने अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि ‘बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है’.