भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को ओडिशा का दौरा करेंगे, जहां वे प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। पंचायती राज मंत्री रवि नारायण नाइक ने आज यह जानकारी दी।
मंत्री ने बताया कि शहीद बिरसा मुंडा को समर्पित ‘जनजाति गौरव दिवस’ नामक कार्यक्रम एक साल तक चलेगा।
उन्होंने कहा, “आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए शहीद बिरसा मुंडा की जयंती को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। साल भर चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत 15 नवंबर को होगी और पूरे भारत में आदिवासी बहुल गांवों में विशेष ग्राम सभाएं और प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।”
इस विशेष अवसर पर ओडिशा के 27 जिलों के 234 ब्लॉकों में 2408 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 7667 आदिवासी बहुल राजस्व गांवों में विशेष पल्ली सभाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

ओडिशा सरकार के पंचायतीराज विभाग ने कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
- PM मोदी ने 12 इंडियन AI स्टार्टअप के साथ की बैठक; पीएम बोले, ‘स्टार्टअप्स ही भारत के भविष्य के सह-आर्किटेक्ट’
- SIR पर घमासान: दिग्विजय के आरोपों पर सिंधिया का पलटवार, कहा- ‘चित्त भी मेरी, पट भी मेरी’ नहीं चलेगा
- ‘अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…’, CM धामी ने अफसरों को दिए कड़े निर्देश, कहा- सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाएं
- मनरेगा पर संकट! कांग्रेस का बड़ा ऐलान : 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चलाएगी ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ अभियान, सचिन पायलट बोले – मनरेगा को खत्म करना चाहती है सरकार
- Rajasthan Education News: राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला; RTE के तहत प्री-प्राइमरी से पहली कक्षा तक 25% सीटों पर अनिवार्य एडमिशन

