कोरापुट : कोरापुट जिले में शुक्रवार को वृद्धावस्था पेंशन निकालने बैंक गई 80 वर्षीय महिला की कथित तौर पर घर लौटते समय मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के बंधुगांव प्रखंड के बौंसापुट गांव निवासी कांता मेलेका के रूप में हुई है।
परिवार के सदस्यों के अनुसार मेलेका बंधुगांव स्थित उत्कल ग्रामीण बैंक में वृद्धावस्था पेंशन लेने गई थी। लेकिन बैंक से उसे पेंशन नहीं मिली। दुर्भाग्य से बैंक से घर लौटते समय उसकी मौत हो गई।
बहन की मौत पर असंतोष जताते हुए मेलेका के भाई ने कहा कि प्रशासन को जरूरी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि बुजुर्गों को घर बैठे ही वृद्धावस्था पेंशन मिल सके. हालांकि इस संबंध में बैंक और जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

मेलेका के भाई ने कहा, “मेरी बहन वृद्धावस्था पेंशन निकालने बैंक गई थी। लेकिन उसे पेंशन नहीं मिल पाई। घर लौटते समय उसकी मौत हो गई, जिससे हम सदमे में हैं।” उन्होंने कहा, “सरकार को आवश्यक व्यवस्था करनी चाहिए ताकि बुजुर्गों को घर पर ही पेंशन मिल सके।” स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है, क्योंकि बुजुर्गों को उनके घर पर ही पेंशन देने का प्रावधान है।
- पांढुर्णा गोटमार मेलाः 500 लोग हुए घायल, 1 गंभीर नागपुर रेफर, प्रशासन की सख्ती के बाद नहीं रुकी पत्थरबाजी
- Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
- जनपद पंचायत बना शराबियों का अड्डा, सभागार में खुलेआम शराबखोरी, Video Viral
- महिला को जिंदा जलाकर मारने वाले आरोपी की भी झुलसने से हुई मौत, इस राज्य से सामने आया झकझोर देने वाला मामला
- स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए शिशु आहार केंद्र स्थापित करेगा जगन्नाथ मंदिर प्रशासन