कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की जबलपुर नशे पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज नशीले इंजेक्शन का कारोबार करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है। कोतवाली थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके पास से 11 लाख रुपए के 18 हजार इंजेक्शन भी बरामद किए हैं।
पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे
आरोपी से पूछताछ में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बदमाश दूसरों के नाम पर ड्रग्स लाइसेंस बनवाया करता था और फिर उन्हीं के जरिए डायरेक्टर बाहर की फैक्ट्री से नशीले इंजेक्शन मंगवाता था। इन्हें दुकानों में सप्लाई न कर कर अपनी गैंग के जरिए मनचाहे दाम पर शहर के अलग-अलग जगह पर बिकवाता था।
दो नाम बदलकर करता था नशीले इंजेक्शन का कारोबार
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह परदे के पीछे रहकर नशीले इंजेक्शन का कारोबार करता था। पुलिस को चकमा देने के लिए दो नाम (महेश विश्वकर्मा और महेश साहू) से व्यापार करता था।
भाई और लड़कों के जरिए करता था कारोबार
एएसपी समर वर्मा ने बताया कि आरोपी इतना शातिर था कि कभी वह सामने ना आकर अपने भाई और लड़कों के माध्यम से यह नशीले इंजेक्शन का कारोबार कर रहा था। इसके पहले भी उसके गिरोह से तकरीबन एक लाख नशीले इंजेक्शन बरामद किए थे। जिसके साथ कुछ आरोपियों और महेश विश्वकर्मा के भाई को गिरफ्तार जेल भेजा था।
ASP ने आगे बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी महेश विश्वकर्मा ने रांझी थाना क्षेत्र के एक इलाके में 18 हजार इंजेक्शन मंगवाया है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर दबिश देकर यह कार्रवाई की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक