अंबेडकरनगर. आज से 10 दिन बाद यानी 20 नवंबर को यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में प्रदेश की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सपा लगातार बीजेपी को घेरने की कोशिश में लगी हुई है. सपा के नेता लगातार अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं. कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में सपा कैंडिडेट शोभावती वर्मा के पति और सपा सांसद लालजी वर्मा ने सोशल मीडिया (X) पर एक फोटो पोस्ट कर चुनाव आयोग से शिकायत की है.

इसे भी पढ़ें- ये देखिए नेता जी की अश्लील करतूत… लड़की के साथ रंगरलिया मनाते BJP नेता का VIDEO वायरल, केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद और विधायक के साथ है फोटो

बता दें कि प्रभारी जलशक्ति मंत्री स्वत्रंतदेव सिंह की प्रचार करते हुए एक फोटो सामने आई है. जिसमें एडीओ पंचायत अकबरपुर हंस प्रकाश सिंह उर्फ प्रभात सिंह भी साथ नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर सपा सांसद ने सवाल खड़ा करते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की बात कही है. उनका आरोप है कि प्रशासन सपा प्रत्याशी के साथ भेदभाव कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘कुंभ हमारा है, तुम्हारा क्या काम है’, महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान

इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव भी गड़बड़ी करने और अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप लगा चुके हैं. दोनों नेताओं का आरोप है कि भाजपा चुनाव प्रचार के लिए अधिकारियों का इस्तेमाल कर रही है.