Philip Salt century: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल सॉल्ट इस वक्त चर्चा में हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने इंग्लैंड के लिए नाबाद 103 रन बनाए. ये वही सॉल्ट हैं, जिनकी केकेआर ने कद्र नहीं की. उन्हें रिलीज कर दिया है.
Philip Salt century: आईपीएल 2025 की तैयारियां तेज हैं. सभी 10 टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट कर दी थी. टीमों ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी रिलीज किया, जिन्होंने पिछले सीजन उनके लिए कमाल का खेल दिखाया था. इन प्लेयर्स में फिलिप सॉल्ट का नाम भी है, जिन्होंने पिछले सीजन केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था, लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज करके सभी को चौंका दिया. केकेआर द्वारा रिलीज किए जाने के बाद इस बैटर ने तूफानी शतक ठोककर सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ चौके-छक्कों की बारिश की और एक तरह से गेंदबाजों को रूला दिया.
दरअसल, 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बना पाई, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 16.5 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया.
54 गेंदों में नाबाद 103 रन
बारबाडोस में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. जीत के हीरो फिल सॉल्ट रहे, जिन्होंने 54 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 190.74 का रहा.
7 में से तीन शतक सॉल्ट के नाम
इंग्लैंड के लिए टी20 में अब तक कुल 7 टी20 शतक लगे हैं. इनमें से 3 अकेले सॉल्ट ने बनाए हैं. उनके अलावा एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 शतक बनाए हैं.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में होगी करोड़ों की बारिश
फिल सॉल्ट ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्श से पहले शतक ठोक सभी का ध्यान खींचा है. उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. केकेआर द्वारा रिलीज किए जाने के बाद अब उन पर सभी टीमों की नजर रहने वाली है. वो तूफानी ओपनर हैं और विकेटकीपिंग भी करते हैं. माना जा रहा है कि उन पर करोड़ों की बोली लग सकती है.
आईपीएल 2024 में केकेआर के मैच विनर थे फिलिप सॉल्ट
फिलिप सॉल्ट ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए 12 मैचों में 39.55 की औसत से 435 रन बनाए थे, जिसमें 4 फिफ्टी शामिल थीं. उनका स्ट्राइक रेट 182.01 का रहा था. वो क्रीज पर आते ही गेंदबाजों पर टूटते हैं और पहली गेंद से चौके-छक्के लगाने के लिए पहचाने जाते हैं.