Rajasthan Politics: जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है, प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। खींवसर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर शनिवार को खींवसर में दो प्रमुख सभाएं हुईं। एक ओर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के समर्थन में सभा की, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी के समर्थन में जनसभा की।

कुचेरा में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए। उन्होंने नागौर सांसद और आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल पर भी तंज कसते हुए कहा, आपने कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी के साथ गठबंधन किया, मगर यह स्वार्थ की राजनीति आपको कहीं का नहीं छोड़ेगी। भजनलाल ने कांग्रेस के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें जेल जाने और बेल पर रहने की आदत पड़ चुकी है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को असली किसान बताते हुए जनता से उन्हें समर्थन देने की अपील की।
डोटासरा का बेनीवाल पर पलटवार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी के समर्थन में आयोजित सभा में बीजेपी और हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधा। डोटासरा ने बेनीवाल को चेतावनी देते हुए कहा, आप चुनाव लड़िए, लेकिन अपनी स्वार्थपूर्ण राजनीति के लिए कांग्रेस के किसी नेता को अपशब्द मत बोलिए। डोटासरा ने कहा कि बेनीवाल ने पहले कहा कि उनका किसी के साथ गठबंधन नहीं है, लेकिन जब कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा तो आरोप लगाने लगे कि कांग्रेस ने समझौता तोड़ा।
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस को किसी समझौते में बंधक नहीं बनाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में पूरी तरह सक्रिय रहेगी और गठबंधन की कोई आवश्यकता नहीं समझती।
पढ़ें ये खबरें भी
- जहां अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम होना था, वहां रात के अंधेरे में पुलिस ने मारा छापा, AAP हुई हमलावर, जानें क्या है पूरा मामला
- पिता -पुत्री के पवित्र रिश्ता तार तारः नाबालिग से जंगल में किया दुष्कर्म, आरोपी पिता को पुलिस ने भेजा जेल
- डॉक्टर दंपती से 14.85 करोड़ की ठगी और ‘डिजिटल अरेस्ट’ केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, गुजरात से 2 आरोपी गिरफ्तार
- NEET छात्रा की मौत पर पक्ष और विपक्ष आमने – सामने, पप्पू यादव ने लगाए कई आरोप, मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिया जवाब, मामले में तेज हुई सियासत
- ब्रिटेन में सिख समुदाय के खिलाफ हेट क्राइम : गुरुद्वारा साहिब में फेंका गया मांस, लेडी सांसद द्वारा मुद्दा उठाये जाने के बाद आरोपी गिरफ्तार

