कमल वर्मा, ग्वालियर। चलती ट्रेन में एक यात्री को सांप ने काट लिया। घटना के बाद कोच में हड़कंप मच गया। आरपीएफ ने ग्वालियर में यात्री को उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल यात्री की हालत खतरे से बाहर है। घटना डबरा और ग्वालियर के बीच की बताई जा रही है।

दादर अमृतसर ट्रेन में यात्री भगवान दास सफर कर रहे थे। ट्रेन भोपाल से ग्वालियर की ओर जा रही थी। इस दौरान डबरा और ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बीच यात्री को सांप ने काट लिया। बताया जा रहा है कि ट्रेन की बोगी में रखे एक बैग से सांप निकला और यात्री भगवान दास को डंस लिया।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः शॉट पुट के नेशनल खिलाड़ी अमित वर्मा की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव, हत्या या आत्महत्या !

घटना के बाद ट्रेन में हड़कंप मच गया। सांप की खबर से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। वहीं सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची। RPF ने ग्वालियर में यात्री को उतारकर अस्पताल भिजवाया। जहां आईसीयू में उसका इलाज जारी है। फिलहाल यात्री भगवान दास की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: इधर खौलती रही चाय उधर खाली होता रहा अकाउंट: शिक्षक के साथ 40 लाख की ठगी, खुद को बताया था निजी बैंक का कर्मचारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m