कुंदन कुमार, पटना। बिहार की राजधानी पटना में डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां हथियारबंद लुटेरों ने तनिष्क के शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों का माल लेकर फरार हो गए। घटनास्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर ही डीजीपी का आवास है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
यह पूरा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कॉलोनी मोर स्थित तनयरा तनिक शोरूम का है। जहां बाइक पर पहुंचे चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। हथियार के बल पर सभी कर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद आराम से लूट की घटना को अंजाम दिया। नाकाबपोश लुटेरों ने चार लाख के गहने, 6 मोबाइल लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर बिहार के डीजीपी का आवास है। हालांकि घटना की सूचना मिलते हैं पूर्वी एसपी शुभांक मिश्रा समेत कंकड़बाग थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Bihar News: विशेष समुदाय के युवक ने नाबालिग से की छेड़छाड़, लोगों ने की जमकर धुनाई
देर रात हुई इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी पटना पुलिस नहीं कर पाई है। वहीं एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। बिहार में यह लूट की कोई नई घटना नहीं है। हालिया दिनों में ही कोतवाली थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौराहे पर अपराधियों ने दिल्ली से आए सोना व्यवसाई को गोली मारकर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दी थी।
वहीं पटना के बाकरगंज में चांदी व्यवसाय अवधेश अग्रवाल को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया था। पूर्णिया में भी तनिक शोरूम से लगभग 3 करोड़ 70 लाख की डायमंड की लूट हुई थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने चार लाइनर को गिरफ्तार किया था। इस लूट की घटना का षड्यंत्र पटना के बेऊर जेल में बैठा लुटेरा सुबोध ने रचा था। जिसका खुलासा पूर्णिया के तत्कालीन एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने किया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक