लखनऊ. वाराणसी के सारनाथ में बीते दिन रुद्र हाइट्स अपार्टमेंट में जुएं का फड़ चल रहा था. जहां पुलिस ने दबिश दी थी. इस दौरान वर्दी में पहुंचे पुलिस ने 40 लाख रूपए जब्त किए थे. वहीं पुलिस के साथ सिविल ड्रेस में दूसरे युवक ने फड़ से रूपये बैग में भरे और मौके से फरार हो गया था. अब इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरते हुए भाजपा भ्रष्टाचार की फिल्म बताया है.

इसे भी पढ़ें- ‘रूम में बुलाकर उतरवाते हैं बुर्का और’… मदरसे के 2 इमाम ने नाबालिग से की छेड़छाड़, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, ‘बाबा’ ऐसे मिलेगी बेटियों को सुरक्षा ?

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा- उप्र में ‘फ़िल्म सिटी’ तो नहीं बनी लेकिन लगता है फ़िल्म की रीयल लोकेशन शूटिंग शुरू हो गयी है. सारनाथ में हाईप्रोफ़ाइल बिल्डिंग में खेले जा रहे हाईप्रोफ़ाइल जुए में हाईप्रोफ़ाइल स्टाइल में एक छापा पड़ा और कोई माल लेकर नदारद हो गया.

इसे भी पढ़ें- ‘वाह दीदी वाह’! खाकी वर्दी, कंधे पर सितारे और महिला बन गई इंस्पेक्टर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुल गई मैडम की पोल…

आगे अखिलेश यादव ने कहा, इस फ़िल्म का क्लाइमेक्स ये है कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र के निकटस्थ हुई इस वारदात की हिस्सेदारी में असली दावा किसका होगा? यह रहस्य जानने के लिए देखते रहिए भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फ़िल्म : ‘वर्दीवाला लुटेरा’.