शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों हाईवोल्टेज पॉलिटिक्स दिखाई दे रही है। पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी दिग्गज भूपेंद्र सिंह के बाद अब कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेसी दिग्गज मानक अग्रवाल ने कहा कि सरकार सिर्फ भूपेंद्र सिंह का ही नहीं बल्कि कांग्रेसी नेताओं का फोन ट्रैप करा रही है। उन्होंने भूपेंद्र सिंह के बयानों को लेकर भी सरकार को घेरा।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और निर्मला सप्रे से खफा

दरअसल, शांत मिजाज के पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के एक के बाद एक गर्म मिजाज बयान से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बीते दिनों भूपेंद्र सिंह ने बैठक के दौरान कथित फोन ट्रैपिंग की बात कही थी। अब सागर में दीपावली मिलन समारोह के दौरान कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को निशाने पर लिया। सियासतदारों के अंदरखाने की खबर है कि भूपेंद्र सिंह वर्तमान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और निर्मला सप्रे से खफा हैं। मामले पर कांग्रेसी के दिग्गज मानक अग्रवाल ने कहा कि भूपेंद्र सिंह बहुत परेशान है। एक समय था जब भूपेंद्र सिंह पावर सेंटर हुए करते थे।

बुंदेलखंड समेत प्रदेश में बीजेपी का नया गुट

अब उनकी इस प्रकार दुर्गति की गई कि उनका दर्द अब सरेआम है। उन्होंने यह भी कहा कि भूपेंद्र सिंह सागर जिले के ही एक मंत्री और विधायकों से परेशान हैं। सरकार ने भी उनके दरवाजे बंद कर दिए हैं। बुंदेलखंड समेत प्रदेश में बीजेपी का नया गुट नए पैंतरे से काम कर रहा है। बीजेपी की अंदरूनी सियासत सार्वजनिक होने से हर खेमे में खलबली मची हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि फोन ट्रैप मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेताओं की फोन ट्रैप सरकार करा रही है। यदि सरकार निष्पक्षता का दावा करती है तो मामले की जांच कराएं और सच को सार्वजनिक करें।

भूपेंद्र के खिलाफ कांग्रेस कर रही षडयंत्र

मामले पर बीजेपी वरिष्ठ नेता हितेष वाजपेयी ने कहा कि बुंदेलखंड में कांग्रेस का सफाया हो चुका है। लिहाजा कांग्रेस का अब षड्यंत्र की सियासत में जुट गई है। भूपेंद्र सिंह कच्चे खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भूपेंद्र सिंह का एक-एक शब्द कांग्रेस को लेकर है। इसका बीजेपी से कोई संबंध नहीं। धमकाने और चमकाने की राजनीति कांग्रेस में होती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m