अमित पांडेय, खैरागढ़। जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसमें एक 22 वर्षीय युवक की जान चली गई. इस हादसे से इलाके में यातायात सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, जिले के घोटिया चौक के पास देर रात हुए इस हादसे में मुकेश विश्वकर्मा नामक युवक की मौत हो गई।.
मुकेश, जो पेशे से पोल्ट्री फार्म में काम करता था. वह अपने गांव बोइरडीह लौटने के लिए बाइक से निकला था. तभी रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मुकेश को सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुकेश की स्थिति इतनी गंभीर थी कि उसे बचाया नहीं जा सका.
पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हादसे में शामिल अज्ञात वाहन की पहचान करने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है.
यातायात व्यवस्था पर सवाल
इस हादसे के बाद खैरागढ़ जिले में यातायात सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. खैरागढ़ जिला बने लगभग तीन साल हो गए हैं, लेकिन अब तक यहां यातायात व्यवस्था का अभाव नजर आ रहा है. आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिनमें कई लोगों की जान चली जाती है.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि खैरागढ़ की सड़कों पर यातायात नियमों की कमी और लापरवाही के चलते हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उनका आरोप है कि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाना मुश्किल हो गया है. जिले के वरिष्ठ नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि जिले में यातायात सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक