देहरादून. सीएम धामी ने 27 अक्टूबर को 130 नई बसों को हरी झंडी दिखाई थी, जिसमें 53 बसों को संचालन शुरू हो गया है. लेकिन पर्वतीय रूट की 77 बस का संचालन कागजों में उलझ गया है. जिसकी कागजी कार्रवाई पूरी करने में अधिकारी जुटे हुए हैं.
बता दें कि पर्वतीय क्षेत्रों के करीब 8 डिपो के लिए निगम ने 130 बसों का आवंटन किया है. लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण उन डिपो को बस नहीं मिल पाई है. इधर, निगम अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग डिपो को 53 बस सौंप दी गई है और उसका संचालन शुरू हो चुका है. 50 बसों में परमिट जारी होने के साथ ही जीपीएस लगाया जाना है.
इसे भी पढे़ं- दूर-दराज के लोगों को मिलेगी यातायात की सुविधा, उत्तराखंड परिवहन निगम को मिली 130 नई बसें, CM धामी ने किया लोकार्पण
इसे भी पढे़ं- UKSSSC ने 3 भर्ती परीक्षा की बदली डेट, जानिए किन विषयों का कब होगा एग्जाम…
जबकि अन्य 27 बसों का बेड़ा अभी तक गोवा से देहरादून नहीं पहुंच पाया है. अधिकारियों के मुताबिक, बसों के संचालन में देरी के पीछे की मुख्य वजह त्योहारी सीजन में लगातार कई दिनों तक अवकाश होना है. त्योहार के दौरान आरटीओ कार्यालय बंद रहने की वजह से बसों के परमिट जारी होने में काफी समय लग रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक