रुड़की. उत्तराखंड के रुड़की में महिलाओं से कमेटी के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है. महिलाओं का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी गई है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, यह मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के दर्श शिवाजी कॉलोनी का है. जहां रहने 12 से ज्यादा महिलाओं ने थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की है. पीड़िताओं का कहना कि कॉलोनी में रहने वाली एक महिला कई सालों से कमेटी का काम कर रही थी. उसने कहा कि कमेटी में पैसे लगाने पर हर महीने 2 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- ‘पिता बेटी के साथ बनाता है अप्राकृतिक संबंध’ पत्नी ने पति पर लगाया सनसनीखेज आरोप, FIR दर्ज
इसे भी पढ़ें- ये तो मोय-मोय हो गया… इंस्टाग्राम पर दोस्ती और प्यार, फिर शादी के नाम पर प्रेमी ने ठग लिए लाखों रुपये
इसके बाद उस महिला ने उसने डेढ़ करोड़ रुपये की कमेटी के नाम जमा कर ली. इधर, जब उन्होंने ब्याज के पैसे मांग तो महिला बहानेबाजी करने लगी और मूल रकम वापस करने की बाद कही. लेकिन उसने न तो ब्याज दिया और न मूल. जब महिलाएं उसके घर पहुंचीं तो जान से मारने और चोरी के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. महिला से इस मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक