ICC Champions Trophy 2025: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, लेकिन इससे पहले इस बात को लेकर सभी दुविधा में थे कि क्या भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं? हालांकि, इसे लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। दरअसल, बीते दिन पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में मौजूद क्वेटा के रेलवे स्टेशन में हुए बम विस्फोट के बाद भारत सरकार ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को दो टूक कहा है कि भारतीय टीम किसी भी सूरत में पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में अब सवाल यह है कि आखिर फिर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कैसे होगा। अगर आपके मन में भी यह सवाल है, तो आइए आपको इसका जवाब विस्तार से बताते हैं।

बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, “यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। यह आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वो मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे। आमतौर पर टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले कार्यक्रम की घोषणा की जाती है।”

बीसीसीआई के इस फैसले के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। यह कंफर्म हो गया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में इस वैश्विक टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने को तैयार नहीं है। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का कोई भी मैच देश के बाहर आयोजित नहीं किया जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान की इस जिद का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि आईसीसी भी भारत को पाकिस्तान जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है।

इन देशों में हो सकते हैं भारत के मुकाबले

गौरतलब है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेल सकती है। वैसे श्रीलंका भी शॉर्टलिस्ट में है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान से नजदीकी के कारण यूएई इस रेस में सबसे आगे है। इससे पहले भारत ने एशिया कप में भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, तब उस टूर्नामेंट में भी अंततः एक हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था, जिसके बाद के राउंड श्रीलंका में खेले गए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच होगी टक्कर

चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जो दो ग्रुप्स में बांटी जाएंगी, प्रत्येक ग्रुप में चार टीमें होंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका भाग लेंगे। भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है, इसके पीछे दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंध हैं, जबकि पाकिस्तान ने 2023 विश्व कप सहित कई आईसीसी आयोजनों में भारत का दौरा किया है। दोनों देशों के बीच मुकाबले केवल आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट्स में ही होते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H