शुभम जायसवाल, राजगढ़। एमपी के राजगढ़ में रहने वाली एक महिला कर्मचारी ने भोपाल डिप्टी कलेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप है कि डिप्टी कलेक्टर ने महिला को सस्पेंड करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया है. वहीं अब महिला ने राजगढ़ एसपी कार्यालय में मामले की शिकायत की है.

इसे भी पढ़ें- MP में रेप के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर: केदारनाथ के जंगल में मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली, पुलिस ने रखा था 30 हजार रुपए का इनाम

दरअसल, भोपाल के डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर महिला कर्मचारी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. राजेश सोरते 2022 में राजगढ़ जिले के पचोर में तहसीलदार थे. जबकि महिला भी तहसील कार्यालय में कर्मचारी है. महिला कर्मचारी का आरोप है कि राजेश सोरते ने सरकारी क्वार्टर में बुलाकर जबरन संबंध बनाते थे. मना करने पर सस्पेंड करने की धमकी देते थे. वहीं अब पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- ड्यूटी के दौरान आर्मी जवान ने की आत्महत्या, मेस के कमरे में फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m