शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन में एक दर्दनाक घटना में 45 साल की महिला की मौत हो गई। चलती ट्रेन से उतरने के दौरान उसका पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया। इस दौरान महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच कुछ दूरी तक घिसटते हुए चली गई। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
युवक से बात कर रही थी 13 साल की बहन, भाई ने देखा तो उतार दिया मौत के घाट…. तड़पता छोड़ हुआ फरार
दरअसल, महिला को मालवा एक्सप्रेस में सवार होकर देवास जाना था, लेकिन वो गलती से जल्दबाजी में समता एक्सप्रेस पर सवार हो गई। ट्रेन में मौजूद पैसेंजर से जब उसने पूछा कि यह कौन से ट्रेन है? जिस पर उन्होंने समता एक्सप्रेस बताया। जिससे उसे गलत ट्रेन में बैठने की जानकारी मिली। लेकिन तब तक ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली थी। महिला ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गई।
45 वर्षीय बिंदु परिहार नरसिंहपुर से भोपाल अपनी बेटी से मुलाकात करने आई थी। वह अपने घर वापस लौट रही थी। उन्हें अपनी भाभी के साथ देवास जाना था। लेकिन गलत पर चढ़ने और फिर उससे उतरने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। मृतिका के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक