रायपुर-कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ प्रवास पर आये कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत सत्कार किया गया. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया ने सबसे पहले राहुल गांधी का माला पहनाकर स्वागत किया.फिर इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया. इसके बाद पार्टी के अन्य पदाधिकारियों और राज्य शासन के अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर राहुल का स्वागत किया.
स्वागत के बाद राहुल गांधी एयरपोर्ट पर मौजूद कुछ यात्रियों से भी मिले और वहां पर मौजूद एक बच्ची के आग्रह पर उसके साथ सेल्फी भी खिंचाई.एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद राहुल गांधी सीधे नया रायपुर स्थित कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना हुए,जहां कृषि ऋण मुक्ति कार्यक्रम एवं किसान आभार सम्मेलन में वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ysnUXAiaknQ[/embedyt]