अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है, इसका अदांजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आम नागरिक को तो छोड़िये, वे अब सीधे जज को ही धमकाने लगे है। ताजा मामला अलीगढ़ से सामने आया है। जहां कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी और उसके गुर्गों को आजीवन कारावास की सजा सुनाने वाले जज अनिल कुमार की कार को बोलेरो सवार पांच बदमाशों ने हाइवे पर पीछा किया। बदमाशों ने उनकी कार रोककर उन्‍हें असलहे दिखाकर धमकाने का प्रयास किया है। 

READ MORE: बहराइच हिंसा मामला: मुख्य साजिशकर्ता सहित 6 लोग गिरफ्तार, 3 फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित

जज ने खुद को घिरता देख अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र की सोफा पुलिस चौकी पहुंचकर अपनी जान बचाई। पुलिस चौकी देखकर बदमाश वहां से भाग गए। जज ने यहां एफआईआर दर्ज कराई है। जज अनिल कुमार इस समय फर्रुखाबाद में विशेष न्‍यायाधीश (ईसी एक्‍ट) पद पर तैनात हैं।  घटना 29 अक्टूबर की शाम 8 बजे के आसपास की है। जज ने इस मामले में चौकी इंचार्ज सोफा और SSP के PRO को सूचना दी। फोन पर खैर थाना प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया को भी सूचना दी। इसके बाद 8 नवंबर को 5 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ खैर थाने में मामला दर्ज करवाया। हालांकि मामला जज से जुड़ा था, इसके चलते पुलिस ने खुलासा नहीं किया।

सुंदर भाटी गैंग के शामिल होने का शक

इस घटना के पीछे सुंदर भाटी गैंग के शामिल होने का शक जताया गया है। यह घटना 13 दिन पहले की है जब जज साहब नोएडा जा रहे थे। इस घटना से छह दिन पहले ही सुंदर भाटी सोनभद्र जेल से रिहा हुआ था। पुलिस जांच कर रही है कि जज को धमकाने वाले दिन सुंदर भाटी की लोकेशन कहां थी। पुलिस पूरी छानबीन कर रही है। पुलिस को अलीगढ़ में सुंदर भाटी गैंग का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पता चला है।

2021 में जज ने सुनाई थी सुंदर भाटी को सजा

सपा नेता हरेंद्र नागर और उसके गनर की हत्‍या के मामले में तत्कालीन जज अनिल कुमार ने सुंदर भाटी को 2021 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बीते  23 अक्टूबर को सोनभद्र जेल से रिहा हुआ था। इसके दिन बाद 29 अक्टूबर को जज की गाड़ी का पीछा किए जाने की घटना सामने आई थी।