नितिन नामदेव, रायपुर। संत शिरोमणि संत नामदेव जन्मोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में 12 नवंबर को देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान राजधानी रायपुर में भी बड़े स्तर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में नामदेव समाज के लोग प्रतिभागी बनेंगे.

परम पूज्य संत शिरोमणि नामदेव महाराज के 754वें जयंती के अवसर पर समाज के युवा-युवति प्रकोष्ठ जिला शाखा रायपुर (श्री नामदेव समाज विकास परिषद शाखा रायपुर) के तत्वाधान में जयंती और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

17 नवंबर रविवार को महामाया मंदिर पुरानी बस्ती के मंगल भवन में संपन्न होने जा रहा है. हजारों कि संख्या समाज के लोग शामिल होंगे. वही इस बार यह कार्यक्रम काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है. जिसमें रायपुर जिले के हजारों नामदेव लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नामदेव समाज के तमाम युवा सदस्य शहर में बसे सामाजिक लोगो को घर-घर जाकर निमंत्रण कार्ड देकर 17 तारीख के कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह कर रहे है. साथ ही 17 नवंबर के कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों में भारी उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

ये होंगे प्रमुख कार्यक्रम:

पूजा एवं आरती (10:00 से 10:30 बजे)
संत नामदेव जी का जीवन परिचय (10:30 से 11:00 बजे)
चित्रकला प्रतियोगिता (11:00 से 12:00 बजे)
केश सज्जा प्रतियोगिता (12:00 से 1:00 बजे)
मेहंदी प्रतियोगिता (1:00 से 2:00 बजे)
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (3:00 से 4:00 बजे)
संगीत एवं नृत्य (4:00 से 7:30 बजे)
सम्मान एवं पुरस्कार वितरण (7:30 बजे)

अन्य प्रतियोगिताएं

पूजा थाली + प्रादेशिक press प्रतियोगिता (महिला वर्ग मराठी, राजस्थानी, छत्तीसगढी, साऊथ अन्य ) सुबह 10 से 12 बजे तक

रंगोली प्रतियोगिता – 10:30 बजे से समानुसार

कुर्सी दौड़- दोपहर प्रतिभागीनुसार आयोजित होगी

प्रतियोगिता में भाग लेने प्रमुख नियम

संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु तबला, गिटार अन्य स्वय लाएं.

रंगोली, मेहदी स्वयं लावें. शीट एवं कलर बडे साईज में लाएं.

पेंटिंग एवं ड्राइंग शीट एवं कलर बड़े साईज में सामान खुद लाएं.

डॉस के लिए गाने को अपने मोबाईल में प्रथक से पहले से सेव रखें.

पूजा थाली में महिलाएं स्वयं लाएं.

प्रतिभागी कार्यक्रम में भाग लेने हेतु दिए गये नम्बरों पर सम्पर्क करें.

सिंगिंग प्रतिभागी भी संगीत डॉस के अंतर्गत नाम दे सकते हैं.

सहयोगात्मक रहे एवं सभी अपने सामाजिक कार्यक्रम के लिए साथ देवें.

प्रथम 40 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा

बता दें कि 12 नवंबर को संत नामदेव जयंती महोत्सव का कार्यक्रम मौलीश्री विहार स्थित विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह के बंगले के पास राममंदिर के पीछे व्हीआईपी रोड़ मे दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. जिसमें सभी समाजिक बंधु सादर आमंत्रित है.