Bihar News: Siwan Bihar NIA Raid: बिहार के सीवान में आज सोमवार (11 नवंबर) की सुबह-सुबह एनआईए की टीम ने छापेमारी की है. एनआईए ने यह छापेमारी शहर के सराय थाना क्षेत्र के पुराना किला पोखरा निवासी और सब्जी कारोबारी अख्तर अली के यहां की है. एनआईए टीम के धावा बोलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. एनआईए की टीम ने पांच घंटे से ज्यादा अख्तर अली और उनके दो पुत्र सुहैल अली एवं आमिर अली से पूछताछ की. छापेमारी के बाद टीम वहां से चली गई. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

जानें क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार सुहैल अली सीवान शहर के सब्जी मंडी में पिता के साथ सब्जी का कारोबार करता है. वहीं, उसका भाई आमिर अली शहर के तेलहट्टा बाजार में कपड़े की दुकान चलाता है. सुहैल का कारोबार हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से होता है. सुहैल के बैंक खाते में हुए ट्रांजेक्शन को देखते हुए उसका अकाउंट करीब छह महीने पहले फ्रीज कर दिया गया था. वहीं, आज सुबह-सुबह एनआईए की टीम उनके घर छापेमारी करने पहुंच गई. इस दौरान जांच एजेंसी टीम के साथ सीवान सदर सीओ रवि शेखर, सराय थाना, पचरुखी थाना और भारी संख्या में नगर थाने की पुलिस भी मौजूद थी.

छापेमारी को लेकर NIA ने नहीं दिया कोई बयान

बता दें कि एनआईए की टीम ने कारोबारी अख्तर अली के घर पर 5 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की है. इस छापेमारी में टीम के हाथ क्या लगा है इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रेड के बाद एनआईए की टीम वहां से चली गई है. मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. हालांकि मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि, ‘प्रेस रिलीज के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी.’

ये भी पढ़ें- Tantrik Raped Woman: झाड़फूंक कराने आई महिला के पति को तांत्रिक ने भेजा बाथरूम, उसके बाद कुंडी लगाकर लूट ली आबरू

मामले पर सराय थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए कहा कि, ‘छापेमारी हुई है. एनआईए की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी किस लिए हुई है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.’ उन्होंने कहा कि, ‘एनआईए के आने की जानकारी मिलने के बाद वे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे.’

ये भी पढ़ें- शादीशुदा प्रेमिका से इश्क लड़ाना प्रेमी को पड़ा महंगा, रंगे हाथ पकड़ने के बाद गांव वालों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा