Share Market Update: शेयर बाजार में आज यानी 11 नवंबर को तेजी देखने को मिल रही है. Sensex 344.43 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 79,830.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं stock market में Nifty करीब 97.25 अंकों की तेजी के साथ 24,245.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार के दौरान Sensex के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिल रही है. आज बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, ऑटो और आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
आज एशियाई बाजारों में गिरावट
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.39% नीचे है. वहीं, कोरिया का कोस्पी 1.27% नीचे और चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.075% नीचे है.
8 नवंबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.59% बढ़कर 43,988 और एसएंडपी 500 0.38% बढ़कर 5,995 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.09% बढ़कर 19,286 पर बंद हुआ.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 8 नवंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 3,404 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (DII) ने 1,748 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.
Share Market Update: बाजार में देखने को मिली थी गिरावट
इससे पहले शुक्रवार यानी 8 नवंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 55 अंकों की गिरावट के साथ 79,486 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 51 अंकों की गिरावट आई थी, यह 24,148 पर बंद हुआ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक