Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी में आस्था से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. यहां रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने शैतानी हरकत की है. उन्होंने महारानी मंदिर के मूर्तियों को पोखर में फेंक दिया. घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है. पूरा मामला रुन्नीसैदपुर प्रखंड के थूमां गांव की है.
पोखर में फेंक दी सभी मूर्तियां
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि रविवार की बीती देर रात कुछ उपद्रवियों द्वारा मंदिर में स्थापित सभी मूर्तियों को उखाड़कर गांव के ही गंगा सागर पोखर में फेंक दिया. इसकी जानकारी उस समय हुई जब, आज की सुबह महिलाएं पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंची.
मूर्तियों को पुनः स्थापित किया जा रहा
जब महिलाएं पूजा अर्चना करने पहुंची तो मंदिर की सभी मूर्तियों गायब देखी गई. जिसके बाद ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली और लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. मूर्तियों को पुनः स्थापित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- JHARKHAND ELECTION : बीजेपी पर हमलावर हुए लालू यादव, बोले- ‘नरेंद्र मोदी नाम की कोई चीज नहीं, भाजपा को उखाड़ …’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें