Bihar News: बीजेपी के ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं’ नारे को लेकर इस समय देश में जमकर राजनीति हो रही है. एनडीए के इस नारे के बदले इंडिया ने ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ का नारा दिया है. ऐसे नाराओं का सिलसिला अभी जारी है. हालांकि बिहार में इन नारों को लेकर एनडीए बंटता दिख रहा है. दरअसल सीएम नीतीश की पार्टी जदयू शुरू से ही ऐसे नारों का खुलकर विरोध करती रही है. वहीं, अब गुलाम गौस के बाद पार्टी के बड़े मुस्लिम चेहरे और एमलसी खालिद अनवर ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर अपना विरोध जताया है.
‘जेडीयू का विचारधारा गिरवी नहीं’
एनडीए के ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं’ नारे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जदयू नेता खालिद अनवर ने आज सोमवार को कहा कि, ‘हम लोग ऐसे किसी भी नारे को प्रमोट नहीं कर सकते जिसका मकसद समाज को बांटना या तोड़ना है. हम किसी भी नफरती नारे को प्रमोट नहीं कर सकते हैं.’
खालिद अनवर ने कहा कि, ‘जेडीयू ने अपनी विचारधारा को गिरवी नहीं रखा है. बीजेपी से हमने बिहार सहित देश के विकास के लिए गठबंधन किया है. हम लोग सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. देश एकजुट रहे, आगे बढ़े, इसके लिए हमारी पार्टी ने हमेशा मेहनत की है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है, झारखंड में एनडीए में हम लोग दो सीटों पर लड़ रहे हैं. बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव है. नीतीश ने सभी वर्गों के लिए काम किया है. नीतीश कुमार के काम के आधार पर हम लोग वोट मांग रहे हैं.’
‘सबको साथ लेकर चलती है जेडीयू’
जेडीयू नेता ने आगे कहा कि, ‘इस तरह के नारों से नुकसान उनको हो रहा जो सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. जैसे जेडीयू सबको साथ लेकर चलना चाहती है. हम लोग रोजगार और विकास की बात करते हैं. खालिद अनवर ने अपने बयान से यह साफ कर दिया है कि पार्टी इस तरह के बयानों और नारों से सहमत नहीं है.’
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: सीतामढ़ी में उपद्रवियों ने पोखर में फेंकी मंदिर की मूर्तियां, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
बीजेपी ने देशभर में दिया नारा
बता दें कि’बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा बीजेपी की तरफ से देश भर में दिया जा रहा है. इसमें उनका साथ उनकी सहयोगी पार्टियां (एनडीए) दे रही हैं. जगह-जगह इसके पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं. झारखंड और महाराष्ट्र में भी यह नारा दिया जा रहा है. बीजेपी इन नारों के माध्यम से आगामी चुनावों को भुनाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी का कहना है कि हिंदू तभी सुरक्षित रहेंगे जब एक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे. हालांकि जेडीयू ने साफ तौर से इसको लेकर अपना विरोध जताया है.
ये भी पढ़ें- JHARKHAND ELECTION : बीजेपी पर हमलावर हुए लालू यादव, बोले- ‘नरेंद्र मोदी नाम की कोई चीज नहीं, भाजपा को उखाड़ …’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें