रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने देश को दो भागों में बांटने का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भाजपा ने देश को दो भागों में बांट रहे हैं पहला हिन्दुस्तान अनिल अंबानी जैसे अमीर उद्योगपतियों का है वहीं दूसरा हिन्दुस्तान आम और गरीब जनता, युवाओं, किसानों और महिलाओं का है. जहां दूसरे हिन्दुस्तान में किसी को कुछ नहीं मिलेगा. सिर्फ मन की बात और केवल मन की बात सुननी है, 24 घंटे मन की बात.. मन की बात और मन की बात.
जनता और कार्यकर्ताओं का जताया आभार
इससे पहले राहुल गांधी ने नया रायपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में किसानों को ऋण माफी का सर्टिफिकेट दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महासचिव मोतीलाल वोरा सहित मंत्री- विधायक मौजूद थे. इस दौरान राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की जनता, छग के युवाओं, किसानों माताओं और बहनों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. यह सरकार आप ने बनाई. आप ने भरोसा किया भूपेश बघेल के ऊपर टीएस सिंहदेव के ऊपर. आप ने कांग्रेस पार्टी को एक भारी जिम्मेदारी दी है. हम दिल से पूरे दम से इस जिम्मेदारी को पूरा करने की कोशिश करेंगे. राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओ को पूरे दिल से मन से धन्यवाद करना चाहता हूं. लाठिया आप ने खाई मारपीट आपसे हुई, मैं आपको धन्यवाद करना चाहता हूं, कांग्रेस जब विपक्ष में थी आप दम खम से खड़े रहे अपना खून पसीना इस संगठन को दिया मैं दिल से उसका धन्यवाद आपको देता हूं.
राहुल गांधी ने कहा विपक्ष में हमने किसानों और युवाओं की बात की. जब हम सरकार से पूछते थे कि किसानों का कर्जा माफ करना चाहिए तो वो कहते थे कि पैसा नहीं है. मध्यप्रदेश, राजस्थान हर जगह यही बात आई कि पैसा नहीं है. मोदी केन्द्र में कहते हैं कि किसानों को देने के लिए पैसा नहीं है. लेकिन 15 उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो गया. अनिल अंबानी के 30 हजार करोड़ माफ करने के लिए पैसे हैं. नीरव मोदी 30 हजार करोड़ लेकर भाग गया, चौकसी भाग सकता है, माल्या भाग सकता है. मगर किसानों का पैसा माफ करने के लिए आपके पास पैसा नहीं है.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी और मोदी दो हिन्दुस्तान बनाना चाहते हैं एक अंबानी चौकसी नीरव मोदी का और दूसरा हिन्दुस्तान गरीब का किसानों का. जहां दूसरे हिन्दुस्तान में किसी को कुछ नहीं मिलेगा. सिर्फ मन की बात और केवल मन की बात सुननी है, 24 घंटे मन की बात.. मन की बात और मन की बात. राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल विमान सौदे के मामले को उठाते हुए कहा कि अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये.. उड़ीसा के युवाओं से, कर्नाटक के छत्तीसगढ़ के युवाओं से एचएएल का कान्ट्रेक्ट छीन लिया, दुनिया का सबसे बड़ा डिफेन्स का कान्ट्रेक्ट है . लाखों युवाओं को रोजगार मिल सकता था. एयरोनाटिकल इंजीनियर साफ्टवेयर इंजीनियर की लाइन लग जाती. नरेन्द्र मोदी ने अनिल अंबानी को रोजगार देने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति से कहा नहीं एचएएल को नहीं मिलेगा, छत्तीसगढ़ के युवाओं को नहीं मिलेगा. अनिल अंबानी को मिलेगा फ्रांस के युवाओं को रोजगार मिलेगा. दो हिन्दुस्तान बने हैं जिसमें एक अनिल अंबानी जैसे लोगों का. उसमें अनिल अंबानी का उसमें अनिल अंबानी जैसे लोग दलाली खाएंगे, नरेन्द्र मोदी को फायदा मिलेगा. उतने में फ्रांस के युवाओं को रोजगार मिलेगा. 136 हवाई जहाज हिन्दुस्तान में नहीं बनेगा पूरा डिफेंस का इन्फ्रास्ट्रक्चर हिन्दुस्तान में नहीं फ्रांस में बनेगा और एक हवाई जहाज 526 करोड़ में नहीं 1600 करोड़ में सरकार खरीदेगी.
ऐसा हिन्दुस्तान नहीं चाहिए….
जहां नरेन्द्र मोदी जाते हैं किसान को सही दाम देने की बात कहते हैं. दो दिन 2500 रुपये छत्तीसगढ़ के किसानों को धान के लिए मिलता है. राहुल ने सवाल किया कि क्या कारण है 15 साल यह काम यहां नहीं हो पाया, क्या कारण है हिन्दुस्तान का किसान डर के जीता है, क्या कारण है किसान को सही आमदनी नहीं मिलती. क्या कारण है जब बारिश गिरती है ओला गिरता है तो हिन्दुस्तान का किसान अपना पैसा बीमा कंपनी को देता है तो अपना ही पैसा हिन्दुस्तान के किसान को नहीं मिलता. पूरा का पूरा फायदा अनिल अंबानी के जैसों की कंपनी को जाता है. किसान दिन भर काम करे आधी रोटी खाए और अनिल अंबानी प्रायवेट जेट में उड़े. ऐसा हिन्दुस्तान हमें नहीं चाहिए.
छत्तीसगढ़ ने देश को रास्ता दिखाया है. जमीन अधिग्रहण जब पास नहीं हुआ तो मोदी ने अपने मुख्यमंत्रियों को कहा कि जमीन अधिग्रहण बिल रद्द करो अपने राज्य में. 2019के बाद पूरे देश में जमीन अधिग्रहण बिल के बिना जमीन नहीं ले पायेगा कोई. छत्तीसगढ़ पूरी दुनिया का धान का कटोरा बनेगा. यहां फूड प्रोसेसिंग का जाल बिछाएंगे. यहां की सब्जियां, फल, अनाज पूरी दुनिया में जाएगा, न्यूयार्क के लोगों के ड्राइंग रुम में जायेगा. हम दो हिन्दुस्तान नहीं चाहते हैं. छ्तीसगढ़ उदाहरण बनेगा.
तो न्यूनतम आय की गारंटी देने वाली होगी दुनिया की पहली सरकार
जो मैं कहता हूं वो मैं पूरा करके दिखाता हूं. कांग्रेस पार्टी ने निर्णय ले लिया है, दुनिया में पहली बार कांग्रेस पार्टी एक निर्णय लेने जा रही है. 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद जैसे हम ने मनरेगा 100 दिन का रोजगार की गारंटी दिया, भोजन की गारंटी दिया. सूचना के अधिकार की गारंटी दिया. अब हम ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं जो किसी सरकार ने नहीं उठाया. हमने निर्णय ले लिया है कि हिन्दुस्तान के हर गरीब को 2019 के बाद हर व्यक्ति को न्यूनतम इनकम की गारंटी देने जा रहे हैं. इसका मतलब मिनिमम इंकम गारंटी. हिन्दुस्तान के हर गरीब व्यक्ति के अकाउंट में न्यूनतम आमदनी देने जा रही है. हिन्दुस्तान में कोई भी भूखा नहीं रहेगा. यह कांग्रेस पार्टी की सरकार करने जा रही है. यह एक ऐतिहासिक फैसला होगा. एक हिन्दुस्तान होगा, मिनिमम इनकम देंगे. सब नेताओं का दरवाजा छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए खुला रहेगा.
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rl7Ix8cDf8I[/embedyt]