iPhone का नया Security Feature,  Data चोरी नहीं कर पाएंगे Hackers

Apple अपने आईफोन यूजर्स के लिए खास सिक्योरिटी फीचर लेकर आया है.

इस फीचर को हाल ही में iOS 18.1 में जोड़ा गया है, जो कुछ यूजर्स को मिलने भी शुरू हो गया है.

ये सिक्योरिटी फीचर लंबे समय तक फोन लॉक रहने पर डिवाइस को ऑटोमैटिकली रीबूट कर देता है.

इसकी वजह से फोन की सिक्योरिटी को बाईपास करना हैकर्स के लिए मुश्किल हो जाता है.

इस फीचर को खास तौर पर इस तरह से डिजाइन किया गया है

कि अगर फोन लंबे समय तक अनलॉक नहीं हुआ तो ये फोन अपने आप रीबूट होने लगेगा.

इस सिक्योरिटी फीचर के आने के बाद हैकर्स या फोन चुराने वाले डेटा चोरी नहीं कर पाएंगे.

IPL 2025: Mega Auction में इन 5 विकेटकीपर पर होगी करोड़ों की बारिश!