Mallikarjun Kharge Criticizes CM Yogi Batenge To Katenge Slogans: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के “बंटेंगे तो कटेंगे” नारे को लेकर करारा निशाना साधा है। झारखण्ड के पलामू में छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार (11 नवंबर) को पब्लिक मीटिंग के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बटेंगे तो कटेंगे जैसे बयान कोई साधू का बयान है? कोई साधू ऐसा बयान नहीं दे सकता। ये बात आतंकी कहते हैं। कोई नाथ संप्रदाय का साधू ऐसी बात कर ही नहीं सकता। हम डरेंगे तो मरेंगे , हम डरने वाले नहीं है।

‘गाय का दूध देखा जाता है, वह कितना गोबर…’, पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर NCP नेता नवाब मलिक का तंज

 कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों अपने-अपने भाषणों में विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के “एक हैं तो सेफ हैं” नारे और मुख्यमंत्री योगी के “बंटेंगे तो कटेंगे” नारे को लेकर सवाल उठाए। खरगे ने कहा कि पहले मोदी और योगी यह तय करें कि देश में कौन सा नारा लागू होगा, ताकि जनता में भ्रम की स्थिति ना बने।

पटाखे जलाने पर शीर्ष न्यायालय की सुप्रीम टिप्पणी, कहा- कोई धर्म प्रदूषण बढ़ाने को प्रोत्साहन नहीं देता- SC On Delhi-NCR Air pollution

खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी-योगी का मकसद देश की एकता को खत्म करना है और अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन नारों का मकसद देश में लोगों को बांटना है, ताकि वह अपने राजनीतिक स्वार्थ साध सकें. खरगे ने इस तरह की बयानबाजी को “दादागिरी” का प्रतीक बताया।

पाकिस्तान का दावा- भारत बना रहा अबतक का सबसे घातक मिसाइल, एशिया छोड़ो अमेरिका से यूरोप तक मचा देगा तबाही- Pakistan on Surya Missile

देश को 4 लोग चला रहे हैं- 2 पैसे वाले, 2 हुकूमत वाले

मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह लोगों को डराते हैं। इन्होंने देश के गरीब, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है। हुकूमत करने वाले मोदी और शाह केवल अडानी-अंबानी की मदद करते हैं। यानी इस देश को 4 लोग चला रहे हैं- 2 पैसे वाले, 2 हुकूमत वाले।

महाराष्ट्र चुनाव में तू-तड़ाक शुरू: असदुद्दीन ओवैसी बोले- ‘ऐ देवेंद्र फडणवीस, नरेंद्र मोदी और अमित शाह याद रखो तुम मिलकर भी मेरी….’, Watch Video

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

BJP Sankalp Patra: महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए, 25 लाख नई नौकरियां, किसानों से कर्ज माफी का वादा…, महाराष्ट्र बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ अमित शाह ने जारी किया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H