महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई बॉलीवुड स्टार अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों का प्रचार कर रहे हैं. वहीं, कई सेलिब्रिटीज ऐसे भी हैं जिनके फैमिली मेंबर्स से कोई इस बार चुनावी मैदान में खड़ा है. इसी कड़ी में एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी अपने छोटे भाई और कांग्रेस उम्मीदवार धीरज देशमुख (Dhiraj Deshmukh) के लिए प्रचार करने लातूर पहुंचे हैं. उनके खिलाफ भाजपा ने रमेश कराड को मैदान में उतारा है

बता दें कि रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने लातूर में चुनाव प्रचार में विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि ”लोग कहते हैं कि धर्म खतरे में है, लेकिन यह तो उनकी पार्टी है जो खतरे में है. और वे अपनी पार्टी को बचाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.” Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

रैली को संबोधित करते हुए रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने कहा, ”भगवान कृष्ण ने कहा कि कर्म ही धर्म है. जो ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं वे अपना धर्म निभा रहे हैं. जो अपना काम नहीं करते उन्हें धर्म की जरूरत है. जो दावा करते हैं कि धर्म खतरे में है, तो यह उनकी पार्टी है जो खतरे में है, और वे अपनी पार्टी और खुद को बचाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. उन्हें बताइए कि हम अपने धर्म की रक्षा खुद कर लेंगे, आप पहले विकास की बात कीजिए.” Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

रितेश ने विरोधी पार्टी की जमानत जब्त करने की मांग की

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने कहा कि देश के शिक्षित युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है और यह सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें रोजगार उपलब्ध कराए. किसानों को अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है. उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि धीरज ने उस चुनाव में 1.21 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. रितेश ने लातूर ग्रामीण की जनता से अपील कि इस तरह से वोट कीजिए कि विपक्ष के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाए.