चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दो इलाकों में नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस की गश्त को चुनौती दी है। सरकारी टीचर और आरआर कैट के रिटायर्ड अधिकारी के घर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। घरों के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आरोपी बेखौफ घूमते नजर आए। सड़क पर इस दौरान पुलिस का कोई मूवमेंट नजर नहीं आया। जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदार खाकी पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। मामला राजेंद्र नगर और राऊ थाना क्षेत्र का है।

दो घरों में हुई चोरो

दरअसल, साईं रॉयल पाम कॉलोनी और सरकार नगर में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी सोने चांदी के जेवर सहित लैपटॉप लेकर  फरार हो गए। पूरे मामले में जानकारी देते हुए ACP रुबीना मिजवानी ने बताया कि यहां रहने वाले विश्वामित्र नामक व्यक्ति के यहां पर चोरी की वारदात हुई है। दूसरी वारदात राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति के यहां पर हुई है। 

पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था परिवार

दोनों ही परिवार के लोग पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर पर ताला लगा कर गए हुए थे। इसी दौरान सूना मकान पाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। वार्ड से जुड़े हुए कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों चोरियां एक ही गिरोह ने की है। इस आधार पर उनकी तलाश भी की जा रही है। 

नकदी समेत जेवरात हुए पार

नकदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी किए हैं। एक  राजेंद्र नगर में रिटायर गेट के अधिकारी हैं तो वहीं दूसरी ओर राऊ क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड टीचर के यहां पर चोरी हुई है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। दावा किया जा रहा है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ जारी

इंदौर में बढ़ती ठंड के साथ चोरी की वारदात भी बढ़ती जा रही है। बदमाश सुनसान घरों को निशाना बना कर हाथ साफ कर रहे हैं। अब इस बार दो थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने घुसकर मकान मालिकों को लाखों रुपए पार कर दिए। इन घटनाओं ने अब पुलिस की चिंता भी बढ़ा दी है। जिसके बाद कार्रवाई कर कुछ संदिग्ध को पकड़कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m