देहरादून. उत्तराखंड में जल्द ही UCC (Uniform Civil Code) लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि “यूसीसी के लिए नियमावली बन रही है. वह बनते ही हम इसे लागू करेंगे. जो लोग यूसीसी का विरोध कर रहे थे, अगर वह इसे लागू करने के लिए पूछ रहे हैं तो यह हमारे लिए अच्छी बात है”.
पहले उम्मीद थी कि नियमावली बनने के बाद यूसीसी को राज्य स्थापना दिवस के आसपास देश के पहले राज्य के तौर पर प्रदेश में लागू किया जा सकता है. लेकिन विधायी द्वारा यूसीसी के तकनीकी पक्षों पर अभी विचार जारी है. माना जा रहा है कि विधायी से सत्यापित होने के बाद यूसीसी को लागू कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- गंगा की उद्गम स्थल भी प्रदूषितः NGT की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, अब दिए ये निर्देश
क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड?
यूसीसी का मतलब है एक समान नागरिक संहिता, यानी पूरे देश में हर धर्म, जाति, वर्ग, और संप्रदाय के लिए एक ही नियम लागू हो. इसका उद्देश्य विवाह, तलाक, विरासत और गोद लेने जैसे मामलों में एक समान कानून सुनिश्चित करना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक