Rajasthan News: जयपुर. बूंदी जिले के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में एक नया नर बाघ “टाइगर 2303” को अब राजा के रूप में देखा जा रहा है. यह बाघ पहले सरिस्का टाइगर रिजर्व से हरियाणा के झाबुआ के जंगलों तक भटकता रहा और वन विभाग की टीम ने इसे वहां से ट्रैंकुलाइज करके रामगढ़ टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया. तीन साल के इस युवा और स्वस्थ बाघ से उम्मीद है कि वह रामगढ़ में बाघों की संख्या बढ़ाने में सहायक होगा.

बूंदी के उपवन संरक्षक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि बाघ को रात के समय बूंदी लाया गया और उसे पहले सॉफ्ट एन्क्लोजर में रखा गया है. कुछ दिनों बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा. इस नए बाघ के आने से अब रामगढ़ में दो नर, एक मादा और दो शावक हैं. जल्द ही एक और मादा बाघ को यहां लाने की योजना है. बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जो उसकी स्थिति की जानकारी देती रहेगी.
बाघ 2303 के आने से रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघों की उपस्थिति बढ़ने से पर्यटकों का आकर्षण भी बढ़ेगा. साथ ही, यहां के निवासियों को पर्यटन के माध्यम से नए रोजगार के अवसर मिल सकते हैं, जिससे क्षेत्र का विकास और आर्थिक लाभ संभव है.
पढ़ें ये खबरें भी
- यहां शादीशुदा मर्द 1 उंगलियों से उठाते हैं पत्थर, कंधे पर रखकर दंड बैठक लगाते हैं नौजवान, सदियों से चली आ रही अनोखी परंपरा
- जिंदगी की ‘अंतिम यात्रा’: ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी बाइक, पिता-पुत्री की उखड़ी सांसें, मंजर देख लोगों का मुंह को आ गया कलेजा
- दर्द से कराह रही थी गर्भवती पुष्पा, उफनती नदी के पार खड़ी थी एंबुलेंस, सरपंच साहब ने JCB में बैठाया और फिर…
- Rose Milk Benefits : सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है गुलाब की पंखुड़ियां, दूध में मिलाकर पीने से मिलते हैं कई लाभ
- Voter Adhikar Yatra: राहुल की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को दरभंगा में बड़ा झटका, प्रशासन ने तय कार्यक्रम में किया बड़ा बदलाव