रायपुर– रायपुर रेल मंडल ने आज रेल कार्यालय परिसर के कॉफेंस हॉल में “रेलवे के संपर्क में बच्चों की देखभाल और संरक्षण“ पर एक सेमिनार आयोजित किया. राज्य सरकार और एनजीओ के क्षेत्र में काम करने वाले संबधित व्यक्तियों ने इस विषय पर प्रस्तुति दी, जिसके बाद एक इंटरैक्टिव सत्र हुआ. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय ने किया.
मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में ट्रेनों में अपनो से बिछड़े, भटके, परेशान बच्चों को परिजनों से मिलाया गया. प्रत्येक ए 1 स्टेशन पर चाईल्ड हेल्पलाईन की सुविधा उपलब्ध है. किसी न किसी तरह रेलवे के संपर्क में आने वाले बच्चों जिन्हें संरक्षण की आवश्यकता है उनको विश्वास में लेकर उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए भावात्मक तरीके से मामले को सुलझाना जरूरी है. बाल संरक्षण के कार्य कर रहे व्यक्ति हमें इसकी ज्यादा अच्छी तरह से जानकारी दे सकते हैं. सभी उपस्थित लोगों से अनुरोध है की अनुपस्थित स्टाफ को यहां से प्राप्त जानकारी को साझा करें, ताकि वह भी बाल संरक्षण के कार्य को अच्छी तरह से पूर्ण कर सकें.
संबंधित व्यक्तियों ने एसओपी को ऐसे मामलों में पालन करने के लिए समझाया और इसमें शामिल मुद्दों की कानूनी बारीकियों को भी समझाया. हाल के कुछ मामलों के अध्ययन पर भी चर्चा की गई. सभी रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों को जागरूक करने के लिए व्यापक आउटरीच कार्यक्रमों की आवश्यकता पर चर्चा की गई.
इसके बाद समस्त उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपने सवालों के माध्यम से बाल संरक्षण के विषय में अपनी जानकारी एवं शंकाओं का समाधान अतिथियों से किया एवं अपने अनुभव भी बताए. अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा ने कहा कि संकल्प संस्कृति समिति को पोस्टरों, डिजीटल स्क्रीन व उदघोषणाओं के माध्यम से बाल संरक्षण जागरूकता संदेष भी प्रसारित करना चाहिए.
कार्यक्रम के अंत में मंडल रेल प्रबंधक ने धन्यवाद स्वरूप अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यक्रम के अंत में सभी को अपना अमूल्य सहयोग समय अपनी तत्परता और जागरूकता के साथ उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया.
इस कार्यक्रम में रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर, अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय, अर्चना राणा सेठ डिप्टी डायरेक्टर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय छग शासन, मिलिना कुर्रे पुलिस अधीक्षक एसआरपी सहित रायपुर मंडल के अधिकारी,सभी श्रेणियों के कर्मचारी जो रेलवे के बच्चों के साथ सीधे संपर्क में आते हैं. स्टेशन मास्टर्स, आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों, टीटीई, लाइसेंस प्राप्त पोर्टर्स, सैनिटरी वर्कर्स ( सेमिनार में स्टेशन मास्टर्स, आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों, टीटीई, लाइसेंस प्राप्त पोर्टर्स, सैनिटरी वर्कर्स आदि) ने भाग लिया.