स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैच की वनडे सीरीज जारी है, जहां सीरीज में तीन मुकाबले हो चुके हैं, और तीनों ही मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया। और जीत की हैट्रिक लगाते हुए सीरीज में 2 मैच पहले ही अजेय बढ़त बना ली है।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की, न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को 244 रन का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने बड़ी ही आसानी से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया, और सीरीज में लगातार तीसरा मैच भी जीत कर सीरीज पहले ही सील कर दिया।
अपनी इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में इतिहाल बदल दिया, अभी हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में कमाल किया, टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी जीती और ऑस्ट्रेलिया में अपने क्रिकेट इतिहास को बदला, और अब कुछ इसी तरह से न्यूजीलैंड में भी टीम इंडिया ने कमाल कर दिया है।
न्यूजीलैंड में भारतीय टीम ने 5 मैच की वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है, मतलब दो मैच पहले ही सीरीज में जीत पक्की कर ली है, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने का ये कारनामा 10 साल बाद किया है। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2009 में न्यूजीलैंड में 5 मैच की वनडे सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी, और उसके बाद अब साल 2019 में ये कारनामा किया है।
वैसे देखा जाए तो भारतीय टीम न्यूजीलैंड में साल 1976 से द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है, और ये उसकी आठवीं वनडे सीरीज है, जिसमें से भारतीय टीम इससे पहले साल 2009 में एक सीरीज ही जीत सकी थी।