लखनऊ. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड (Baba siddiqui murder case) मामले में शूटर की गिरफ्तारी को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एंड एसटीएफ अमिताभ यश का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि मुख्य शूटर शिवकुमार सहित अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को बहराइच के नानपारा से गिरफ्तार किया गया है. ये नेपाल भागने की फिराक में थे.
अमिताभ यश ने बताया कि शुभम सोनकर जो स्क्रैप की दुकान चलाता है, इसके माध्यम से स्नैप चैट के जरिए शिव की लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से बात हुई थी. इसी बातचीत के जरिए बाबा सिद्दीकी की हत्या की योजना बनाई गई थी. महाराष्ट निवासी शुभम सोनकर और जालंधर निवासी मोहम्मद यासीन अख्तर घटना के वक्त शूटर्स के हैंडलर्स थे.
इसे भी पढ़ें : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस : शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, नेपाल भागने की थी कोशिश
एडीजी ने बताया कि इनके जरिए बाबा सिद्दीकी की लोकेशन, असलहे व अन्य लाजिस्टिक उपलब्ध कराया गया था. गिरफ्तार शूटर शिवकुमार और शूटर धर्मराज कश्यप एक ही गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इस मामेल में मुंबई पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें