स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट में इन दिनों टीम इंडिया का जवाब नहीं है, टेस्ट हो, वनडे हो, या टी-20 क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट की बात हो भारतीय टीम कमाल का खेल दिखा रही है, और इन दिनों टीम में एक से बढ़कर एक गेंदबाज और बल्लेबाज आ रहे हैं।मौजूदा समय में टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां टीम वनडे सीरीज खेल रही है और कमाल का प्रदर्शन भी कर रही है, टीम इंडिया ने 5 वनडे मैच की सीरीज में से शुरुआती 3 मुकाबले टीम इंडिया ने जीत लिए हैं।
अभी हाल ही में टीम में युवा पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया, मौका मिला तो तुरंत उसे भुना भी लिया, ये अलग बात है कि वो चोटिल होकर टीम इंडिया से अभी बाहर चल रहे हैं, इतना ही नहीं न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ युवा खिलाड़ी शुभमन गिल भी हैं, जिन पर सबकी नजर है कि आखिर इस युवा खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में कब मौका मिलेगा, और ये युवा खिलाड़ी अपना टैलेंट दिखा सकेगा।
क्योंकि शुभमन गिल के खेल को अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान हर कोई देख चुका है, शुभमन गिल की खुद विराट कोहली ने भी जमकर तारीफ की है।टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि शुभमन गिल को नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखने के बाद मुझे ऐसा महसूस हुआ कि जब मैं 19 साल का था तो इस बल्लेबाज के मुकाबले तो 10 प्रतिशत भी नहीं था, कोहली ने कहा इन दिनों कुछ असाधारण प्रतिभा सामने आ रही है।
कोहली कहते हैं कि आपने अभी हाल ही में देखा कि किस तरह से पृथ्वी शॉ ने मिले मौके को भुनाया, शुभमन भी कुछ ऐसा ही रोमांचक टैलेंट है। उनके अंदर कॉन्फिडेंस है, और अगर स्तर में सुधार होता रहता है तो ये भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार है।
गौरतलब है कि शुभमन गिल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी की थी और जमकर रन बनाए थे, अगर पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया था तो शुभमन गिल उस टूर्नामेंट में अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे, और तभी से दुनिया की नजर में भी आए थे।
और अब उनके मौजूदा खेल और टैलेंट को देखते हुए उन्हें भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रहे वनडे सीरीज के अगले मैच में प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिल सकता है।