कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। Vijaypur By Election: मध्य प्रदेश की दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव प्रचार का शोरगुल आज थम गया। लेकिन इस बीच सियासी गलियारों में राजनीतिक गुटबाजी की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। 

ग्वालियर चंबल अंचल के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है। बीजेपी ने इस सीट को जीतने के लिए अपने सभी दिग्गज नेताओं की फौज चुनाव प्रचार में उतारी। लेकिन अंचल के बड़े नेताओं में शुमार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर उपचुनाव से पूरी तरह दूरी बना कर रखी। उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने से लेकर चुनाव प्रचार थमने के बीच कई बार ग्वालियर सहित अंचल के दौरे पर आए, लेकिन वह BJP प्रत्याशी रामनिवास रावत के लिए चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंचे।

विजयपुर में किसकी होगी ‘विजय’? रामनिवास रावत बोले- पब्लिक है ये सब जानती है…, सिर्फ मुझे हारने के लिए चुनाव लड़ रही कांग्रेस  

कुछ यही हालत कांग्रेस में भी देखने मिले, जहां प्रदेश और देश के कई बड़े दिग्गज नेता प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के लिए चुनावी सभाएं और दौरे करते हुए नजर आए। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विजयपुर सीट पर चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंचे। हालांकि, उनका दो दिन का दौरा प्रस्तावित किया गया था। जिसे स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए निरस्त कर दिया गया था।

बच्चों के पोर्न वीडियो मामले में रिटायर्ड शिक्षिका हुई थी डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने ऐंठे थे 51 लाख रुपए, HC ने 10 आरोपियों को दी क्लीन चिट

सिंधिया की दूरी पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विजयपुर सीट चुनाव प्रचार से बनाई गई दूरी पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे का कहना है कि दो तरह के लोग भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। पहले वह लोग जो सिंधिया समर्थक हैं। दूसरे वह लोग जिन्हें बीजेपी से टिकट मिलने की उम्मीद थी या फिर भविष्य की उम्मीद देख रहे हैं। ऐसे लोग नहीं चाहते कि रामनिवास रावत चुनाव जीतें। सिंधिया ग्वालियर मुरैना गुना शिवपुरी सब जगह जा रहे हैं, लेकिन विजयपुर नहीं जा रहे। यह सीधे-सीधे भाजपा की गुटबाजी है, उसको उजागर कर रहा है।

‘दूसरे दलों से आए कार्यकर्ताओं पर संदेह नहीं’, पूर्व मंत्री को वीडी शर्मा का संदेश, कहा- पर्सनली किसी से कुछ है तो…

हर घर हमारा संपर्क: बीजेपी

हालांकि, कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी एक कैडरबेस पार्टी है। यहां संगठन सब कुछ तय करता है। संगठन जिसे जो जिम्मेदारी देता है, वह उस काम को करता है। मुझे यहां भेजा गया, इसलिए 5 दिन से लगातार दौरे कर रहा हूं। BJP में कहीं कोई गुटबाजी नहीं है। हम घर-घर तक हर घर तक सक्रिय हैं। हमारा हर घर में संपर्क है और अच्छे मतों से चुनाव भी जीतेंगे। कांग्रेस को पीड़ा इस बात की है कि वह बरगलाने का काम करती है।

‘चंद ग्राम चांदी के जेवर के लिए…’ नेता प्रतिपक्ष ने महिलाओं के मुद्दे पर घेरा, कहा- कुछ पैसे देकर अपनी जिम्मेदारी से भागना चाहती है सरकार

सिंधिया ने 2020 में रामनिवास रावत से की थी भाजपा में शामिल होने की अपील?

भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर जमकर तंज कस रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की विजयपुर से बनाई गई दूरी को लेकर चर्चा है कि 2020 में जब सिंधिया कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, तब उन्होंने रामनिवास रावत को भी बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा था। लेकिन वह तब कांग्रेस में ही रहे। बताया जा रहा है तभी से सिंधिया और रामनिवास रावत के बीच अंदरूनी अदावत चल रही है। 

MP में उपचुनाव प्रचार का थमा शोर: अब डोर टू डोर पहुंचेंगे प्रत्याशी, 13 नवंबर को बुधनी और विजयपुर में इनके बीच ‘महा-मुकाबला’

कमलनाथ के प्रचार से दूरी की वजह दिग्विजय ?

कांग्रेस की गुटबाजी पर गौर किया जाए तो ग्वालियर चंबल अंचल में सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ही सबसे बड़े नेता हैं। यही वजह मानी जा रही है कि कमलनाथ ने विजयपुर सीट से पूरी तरह से दूरी बनाई।

BTR में हाथियों की मौत के पन्ना टाइगर रिजर्व में अलर्ट, कैंप में रहने वाले गजराजों की सतत निगरानी, खाने-पीने की सामग्रियों का रखा जा रहा विशेष ध्यान

13 नवंबर को होगा मतदान

बहरहाल चुनावी शोरगुल थम चुका है और 13 नवंबर को विजयपुर सीट पर मतदान होना है। ऐसे में देखना होगा कि एक दूसरे की पार्टी में गुटबाजी से जुड़े आरोपो का असर चुनावी परिणाम पर कितना पड़ता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m