MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 11 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
MP में उपचुनाव प्रचार का थमा शोर
मध्य प्रदेश में उप चुनाव प्रचार का शोर शाम 6 बजते ही थम गया। अब सभी प्रत्याशी और समर्थक डोर टू डोर जाकर वोट अपील ही कर सकेंगे। इसी के साथ कल से मतदान खत्म होने तक आसपास के इलाकों की शराब दुकानें भी बंद रहेंगी। पढ़ें पूरी खबर
CM डॉ मोहन ने निरीक्षण कर मजदूर यूनियन से की मुलाकात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्वालियर की हजीरा स्थित सालो से बंद पड़ी जेसी मिल का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद रहे। सीएम ने सबसे पहले जेसी मिल के मजदूर यूनियन से मुलाकात की। इसके बाद मिल के ड्राइंग के जरिये उसका स्ट्रक्चर समझा। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बंद पड़ी जेसी मिल की देनदारी के साथ ही खाली पड़ी हुई जमीन की नीलामी के बारे में जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर
बालाघाट जोन में नक्सल मोर्चे पर तैनात होंगी दो बटालियन
मध्य प्रदेश के बालाघाट जोन में नक्सल मोर्चे पर तैनाती के लिए केंद्र सरकार से दो बटालियन मांगी गई है। आईजी संजय सिंह ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में माओवादियों की कमर टूट गई है। कई नक्सलियों के मारे जाने के बाद अब बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश में छिपने का ठिकाना बना रहे है। इसे लेकर मोहन सरकार सतर्क है। पढ़ें पूरी खबर
राज्यसभा सांसद की तबीयत बिगड़ी
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) से राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक (Sumitra Balmik) की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने हॉस्पिटल पहुंचकर उनका हाल चाल जाना। मंत्री ने मां नर्मदा से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना भी की है। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- बीजेपी जिला अध्यक्ष पर भूमि कब्जा का आरोपः कांग्रेस प्रवक्ता बोले- कब्जे की जमीन पर अस्पताल भी बना दिया
धान 2300, ज्वार 3371 और बाजरा 2625 रुपए क्विंटल एमएसपी की दर पर खरीदेगी सरकार
मध्यप्रदेश के किसानों से जुड़ी जरूरी और अच्छी खबर सामने आई है। एमएसपी पर धान, ज्वार एवं बाजरा की उपार्जन नीति बनाई गई है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए एमएसपी पर धान, ज्वार और बाजरा की उपार्जन नीति घोषित कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में मंदिर जाने पर रोक!
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, हॉस्टल की कुछ छात्राओं ने वार्डन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि वार्डन ने मंदिर जाने पर रोक लगाई है। इसे लेकर विद्यार्थी परिषद ने यूनिवर्सिटी में रामधुन का आयोजन किया। वहीं NSUI वार्डन के समर्थन में उतरकर ABVP पर गंभीर आरोप लगाए है। पढ़ें पूरी खबर
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का हिस्ट्रीशीटर के साथ तस्वीर
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने रविवार को अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें भाजपा नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को हिस्ट्रीशीटर सतीश भाऊ के साथ दिखाया गया है। कांग्रेस ने इस वीडियो के साथ सवाल उठाते हुए लिखा, “यह रिश्ता क्या कहलाता है?” पढ़ें पूरी खबर
इंदौर में लूट की बड़ी वारदात
मध्य प्रदेश के इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे है। जहां एक बिजनेसमैन और उसके रिश्तेदार को दिनदहाड़े हथियारों की नोक पर लूट लिया। बेखौफ बदमाश लूट को वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार भी हो गए। मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के आरएस भंडारी मार्ग का है। पढ़ें पूरी खबर
शव उठाने पहुंचे ASI का कटा हाथ
मध्य प्रदेश के दमोह में दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई। वहीं शव उठाने गए चौकी प्रभारी और 100 डायल का पायलट दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों गभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
रामनिवास रावत पर अपने ही डिप्टी सेक्रेटरी को कलेक्टर बनवाने के लगे आरोप
मध्यप्रदेश में उपचुनावी घमासान को लेकर आज प्रचार पर पूर्ण विराम लग लगा है। दोनों ही दलों की विजयपुर के साथ बुधनी सीट पर पैनी नजर है। लेकिन, कांग्रेस ने दोनों ही सीटों पर निष्पक्ष चुनाव न होने की आशंका जताई है। साथ ही यह भी कहा कि बीजेपी के पक्ष में काम हो सके, इसके लिए रावत ने अपने ही डिप्टी सेक्रेटरी को कलेक्टर बनवाया। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक