Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए जाने के बावजूद पिछले आठ सालों से सरकार ने इस मुद्दे पर कोई जवाब पेश नहीं किया। मामले की सुनवाई के दौरान भी सरकारी प्रतिनिधि की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए अदालत ने मुख्य सचिव को 27 नवंबर को स्वयं अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है।

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार इस गंभीर मुद्दे का समाधान करने में पूरी तरह से विफल रही है। न्यायमूर्ति अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने कहा कि यह मामला जनता की सुरक्षा और यातायात सुधार से जुड़ा है, जिसके प्रति सरकार की उदासीनता चिंताजनक है। मामले की सुनवाई टालते हुए अदालत ने राज्य सरकार पर एक लाख रुपए का हर्जाना लगाया है, जिसे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में जमा कराने का आदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि 7 मई, 2015 को कोर्ट ने सरकार को जयपुर में फ्लाईओवर और सड़क चौड़ीकरण, चौराहों के विकास, सार्वजनिक परिवहन में सुधार, अतिक्रमण हटाने और पैदल मार्ग एवं साइकिल पथों का विकास सहित 25 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश जारी किए थे। इसके बावजूद 2015 से अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
हाईकोर्ट ने आठ सालों से चल रही इस अनदेखी पर गहरी चिंता व्यक्त की और राज्य सरकार की लापरवाही पर जवाबदेही तय करने के लिए मुख्य सचिव को तलब किया।
पढ़ें ये खबरें भी
- बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, उपाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र नारायण यादव का निर्विरोध चुना जाना तय
- CG Morning News : CM विष्णुदेव साय आज दो जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद छत्तीसगढ़ दौरे पर, प्रदेश में ई-गजट ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ, सुधांशु महाराज आज से रायपुर प्रवास पर
- अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड: MP में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू, 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा तापमान
- गोरखपुर दौरे पर CM योगी, कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगे शामिल, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- Putin India Visit: पुतिन का भारत दौरा आज से, 30 घंटे के लिए इंडिया आ रहे रूस के राष्ट्रपति, जानें दो दिन के दौरे का पूरा शेड्यूल


