Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया (EC checked Uddhav Thackeray bag) गया है। यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उतरते ही EC के अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया। वो महाराष्ट्र के विदर्भ के दौरे पर थे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) के मद्देनजर सोमवार (11 नवंबर) को वनी में संजय डेरकर के प्रचार के लिए पहुंचे थे शिवसेना (यूबीटी) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बैग चेकिंग का वीडियो भी शेयर किया है। इसमें उद्धव ठाकरे अधिकारियों से सवाल-जवाब कर रहे हैं।
Kaliya Row: कर्नाटक के मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को कहा ‘कालिया कुमारस्वामी’, JDS ने मांगा इस्तीफा
बैग जांच पर उद्धव ठाकरे भड़क गए हैं। ठाकरे ने मोदी को चुनौती दी कि जैसे उन्होंने मेरा बैग चेक किया, वैसे ही अमित शाह का बैग भी चेक करें। उन्होंने पूछा कि क्या मिंधे तारबजू के बैग की जांच करेगा।
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ”जब मैं प्रचार के लिए आया तो सात-आठ अधिकारियों ने मेरा बैग चेक किया। मैंने उन्हें अनुमति दे दी। मैंने उनका एक वीडियो बनाया. लेकिन अब से अगर किसी का बैग चेक किया जाए तो सबसे पहले अधिकारी का पहचान पत्र जांचें, पता करें कि वह किस पद पर है।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने जांच पर सवाल खड़े करते हुए आगे कहा, ”जैसे वे आपकी जेबें चेक करते हैं, वैसे ही उनकी भी चेक करें। ये आपका अधिकार है। जांच अधिकारी अगर आपको रोकते हैं तो उनकी जेबों की भी जांच करें। मैं अपने बैग की जांच करने वाले अधिकारियों पर क्रोधित नहीं हुआ। जैसे उन्होंने मेरा बैग चेक किया, वैसे ही उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह का बैग चेक करने का साहस दिखाना चाहिए।
वाणी में वास्तव में क्या हुआ था? अधिकारी के साथ ठाकरे की क्या बातचीत हुई?
ठाकरे- आपका नाम क्या है? आप कहां से हैं
अधिकारी- मेरा नाम अमोल घाटे है। मैं मूलत अमरावती का रहने वाला हूं।
ठाकरे- मेरी चेकिंग सही है। मुझसे पहले किसकी जांच की?
अफसर- पहला दौरा आपका है।
ठाकरे- हां, हां। मेरा दौरा पहला है लेकिन मुझसे पहले किसी राजनीतिक नेता की जांच की है?
अधिकारी- मुझे सर्विस ज्वाइन किए हुए 4 महीने हो गए हैं।
ठाकरे- 4 महीने में किसी को चेक नहीं किया? मैं पहला ग्राहक मिल गया।
अधिकारी- नहीं सर, ऐसा कुछ नहीं है। आपका बैग..
ठाकरे- नहीं, मेरी जांच करो। मैं जांचने की जहमत नहीं उठाता। लेकिन मेरे एक बैग की जांच करते समय क्या आपने शिंदे की जांच की है। क्या आपने देवेंद्र फडणवीस की जांच की है। क्या आपने अजित पवार की जांच की है? क्या आपने मोदी को चेक किया है? क्या आपने अमित शाह की जांच की?
अधिकारी- सर, वे अभी तक नहीं आए हैं।
ठाकरे- वे नहीं आए.. अगर वे आए तो मुझे उनकी बैग की जांच का वीडियो भेजेंगे?
अधिकारी- हां सर, जरूर सर।
ठाकरे- मोदी का बैग चेक करते वक्त भी आपका वीडियो आना चाहिए। आप वहां पूंछ नहीं पहनते। मैं यह वीडियो जारी कर रहा हूं। ठीक है मेरा बैग जांचो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें