Rajasthan News: श्री पुष्कर कार्तिक मेला-2024 का आगाज आज एकादशी से हो रहा है, जो 12 से 15 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान पुष्कर के पवित्र सरोवर में स्नान का विशेष महत्व है, खासकर पंच तीर्थ स्नान के लिए देशभर से लाखों तीर्थ यात्री पुष्कर आते हैं। इस साल भी इस मेला में श्रद्धालुओं की भारी संख्या की उम्मीद है।

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला और धार्मिक मेले का आयोजन आज से शुरू हो गया है, जिससे पुष्कर में तीर्थ यात्रियों का आना शुरू हो गया है। अधिकतर यात्री ट्रेन से अजमेर पहुंचते हैं और फिर यहां से टैक्सी या बसों से पुष्कर जाते हैं। इस बढ़ी हुई भीड़ को ध्यान में रखते हुए, अजमेर रेल मंडल ने अजमेर से पुष्कर के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की है।
स्पेशल ट्रेनों का संचालन
- गाड़ी संख्या 09643 (अजमेर से पुष्कर): 12 से 15 नवंबर तक, अजमेर से 9:30 बजे रवाना होकर 10:40 बजे पुष्कर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09644 (पुष्कर से अजमेर): 12 से 15 नवंबर तक, पुष्कर से 11:15 बजे रवाना होकर 12:20 बजे अजमेर पहुंचेगी।
इन दोनों ट्रेनों में मदार जंक्शन, माकड़ वाली और बूढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर भी ठहराव होगा। इस सेवा में कुल 5 डिब्बे होंगे, जिनमें चार साधारण द्वितीय श्रेणी और एक गार्ड डिब्बा शामिल है।
- गाड़ी संख्या 09645 (अजमेर से पुष्कर): 12 से 15 नवंबर तक, अजमेर से 1:00 बजे रवाना होकर 2:15 बजे पुष्कर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09646 (पुष्कर से अजमेर): 12 से 15 नवंबर तक, पुष्कर से 4:00 बजे रवाना होकर 5:10 बजे अजमेर पहुंचेगी।
इसके अलावा, गाड़ी संख्या 09647 और 09648 13 से 14 नवंबर तक स्पेशल सेवा प्रदान करेंगी, जिनमें कुल 9 डिब्बे होंगे, जिनमें सात साधारण द्वितीय श्रेणी और दो गार्ड डिब्बे शामिल हैं।
अजमेर रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की गई है, ताकि श्रद्धालु आसानी से पुष्कर पहुंच सकें और मेला स्नान का लाभ उठा सकें।
पढ़ें ये खबरें भी
- Rajasthan Weather Update: हीटवेव के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट, तापमान 45 डिग्री तक पहुंचेगा
- Suswagatam Khushamadeed का टीजर आउट, रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे Isabelle Kaif और Pulkit Samrat …
- Bihar News: एसएसबी 45वीं बटालियन ने 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को धर दबोचा
- Crude Oil Prices Details: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, जानिए क्या petrol-diesel का गिरेगा भाव…
- दोस्त ने दोस्त को लगाया लाखों का चूना: मुनाफे का लालच देकर युवक से ठगे 30 लाख से अधिक रुपए, वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी