राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ‘श्री तुलसी शालिग्राम विवाह’ में शामिल हुए। जहां उन्होंने पूचा अर्चना की। वहीं उन्होंने प्रदेशवासियों को देवउठनी ग्यारस की बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मिलन का त्योहार है।
मंगलवार को भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बंगले पर श्री तुलसी शालिग्राम विवाह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिरकत की। जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों को देवउठनी ग्यारस की बधाई दी।
ये भी पढ़ें: धूमधाम से मनाया गया ‘कंस वध उत्सव’: देव-दानवों के बीच हुआ वाकयुद्ध, 271 साल से चली आ रही परंपरा
सीएम डॉ मोहन ने कहा कि ये हमारा परंपरागत त्योहार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनानी यज्ञ चल रहा है। ये मिलन का त्योहार है। सभी प्रदेशवासियों को देवउठनी एकादशी की बधाई। वहीं एमपी उपचुनाव को लेकर कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार कदम से कदम मिलाकर चल रही है। सरकार विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि उपचुनाव में हमारे दोनों प्रत्याशी को विजयी बनाएं।इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- पावन देव प्रबोधिनी एकादशी एवं तुलसी विवाह की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकमनाएं। जगत पालक श्री हरि विष्णु एवं माता तुलसी की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं आरोग्यता की प्राप्ति हो; यही प्रार्थना करता हूँ।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक