BJP leader Raosaheb Danve kicks man Viral Video: बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दानवे फोटो फ्रेम में आ रहे कार्यकर्ता को लात (दुलत्ती मार- पीछे पैर उठाकर मारना) मारते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दानवे चर्चा में आ गए हैं।

‘आप बहुत पावरफुल हैं…’ सेक्स स्कैंडल के आरोपी JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, खारिज हुई याचिका- Prajwal Revanna

चुनाव आते ही नेताओं के अलग-अलग रूप देखने को मिलता है। कई बार नेता जमीन पर उतरते ही बेहद विनम्र हो जाते हैं कई बार उनके विवादित वीडियो भी सामने आ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो काफी चौंकाने वाला है, वायरल वीडियो में भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने एक कार्यकर्ता का लात मारते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दानवे चर्चा में आ गए हैं।

झारखंड में खिलेगा ‘कमल’! पीएम मोदी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बता दिया पूरा प्लान- PM Modi On Jharkhand Elections

बताया जा रहा है कि रावसाहेब दानवे से मिलने पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर उनके भोकरदन स्थित आवास पर पहुंचे थे। इस मेल-मुलाकात के बीच ही दानवे, खोतकर का सम्मान कर रहे थे। हालांकि इस दौरान एक कार्यकर्ता उनके फोटो फ्रेम में आने लगा। इस दौरान दानवे ने अचानक पास खड़े कार्यकर्ता को लात मार दी।

गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, फर्जी पत्रकार बनकर पहुंचे यूपी के शख्स ने किया हंगामा- Amit Shah Security Lapse

दानवे के कार्यकर्ता को लात मारने की घटना को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियां दानवे की आलोचना कर रही हैं। शिवसेना (UBT) जिला प्रमुख भास्कर आंबेकर ने इस घटना पर निशाना साधते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र में अगर नेता अपने कार्यकर्ताओं को लात से मार रहे हैं तो महाराष्ट्र कहां से कहां आ गया है। जनता को यह सोचना चाहिए।

‘बीजेपी को कुत्ता बनाने का समय आ गया…’, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता के विवादित बयान से मचा कोहराम

कार्यकर्ता ने सफाई में कही ये बात
लात मारने की घटना पर सफाई देते हुए शेख अमद ने कहा,’वो (रावसाहेब दानवे) घर से कपड़े बदलकर आए थे, उनकी शर्ट पीछे से अटकी हुई थी। मैंने उनके कान में कहा कि दादा आपकी शर्ट अटकी हुई है, लेकिन वह समझ नहीं पाए और उन्होंने शरीर को झटका। जैसा फैलाया जा रहा है, वैसी कोई बात नहीं है।

ED raid in Jharkhand: बांग्लादेशी घुसपैठ पर ईडी का ताबड़तोड़ एक्शन, विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर की छापेमारी

विरोधी पार्टी फैला रही है झूठ

शेख अमद ने वीडियो जारी कर कहा,’जो बाते फैलाई गईं, उसमें कुछ भी सत्य नहीं है। विरोधी पार्टी ये झूठी फैला रही है। दानवे साहेब और मेरी पिछले 30 साल से दोस्ती है। वह जैसे ही एयरपोर्ट से उतरते हैं मुझे फोन करते हैं कि कहां है, घर आजा साथ खाना खाते हैं. मेरे और उनके संबंध अलग तरह के हैं।

पाकिस्तान का दावा- भारत बना रहा अबतक का सबसे घातक मिसाइल, एशिया छोड़ो अमेरिका से यूरोप तक मचा देगा तबाही- Pakistan on Surya Missile

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H