कुंदन कुमार/पटना: राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार है. एनडीए गठबंधन में बीजेपी और जदयू एक दूसरे को नीचे दिखाने में लगे हुए है और यही कारण है कि कल जब राजगीर में एशियाई महिला हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ, तो भाजपा के कोई नेता नजर नहीं आए. 

राजद प्रवक्ता ने कहा कि दोनों उपमुख्यमंत्री जो भाजपा कोटे के हैं, वह भी वहां नजर नहीं आए. यहां तक की भाजपा कोटे के खेल मंत्री है, वो भी इस उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं थे. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि नीतीश कुमार सत्ता भाजपा के लोगों को दे दे, तो वही नीतीश कुमार चाहते हैं कि बिहार में जो कुछ करें, वह हम और हमारी पार्टी के लोग ही करें. तो एक दूसरे को नीचे दिखाने का काम यहां पर किया जा रहा है और कहीं ना कहीं एनडीए गठबंधन के बीच पूरी तरह से तकरार चल रहा है. 

पूरे गठबंधन के नेता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

वहीं, भाजपा के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने नहीं देखें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और पूरे गठबंधन के वह नेता है और उन्होंने उद्घाटन किया. इसका मतलब हो गया कि पूरे गठबंधन के लोग ही उनके साथ थे, उनके नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है और गठबंधन के नेता वही है. यह बात राष्ट्रीय जनता दल के लोगों को समझना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नोट बांटते पकड़े गए राजद के पंचायत अध्यक्ष, पुलिस ने दो-दो सौ के लिफाफे किए जब्त 

सरकार की हुई किरकिरी

आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को लेकर जो बात राष्ट्रीय जनता दल के लोग कर रहे हैं. वह पूरी तरह से गलत है. तेजस्वी यादव घोटाले घपले की उपज है और वह जब सरकार में भी रहे, तो लगातार ऐसे काम करते रहे, जिससे कि सरकार की किरकिरी हुई. वह अपने मंत्री से रामायण की प्रति जलवाते थे. इसके अलावा वह कोई काम नहीं किए. बावजूद इसके उनके नेता कुछ से कुछ बोलते रहते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एक जुट है. मजबूती के साथ बिहार की सरकार चल रही है और आगे भी एनडीए एकजुट होकर ऐसे लोगों को जवाब देने का काम करते रहेगी, जो लोग धर्म जाति के नाम पर वोट लेते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: बेगूसराय में कलयुगी भाई ने अपने ही भाई को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में फैली सनसनी