Gaya Suicide Case: गया पुलिस लाइन के बैरक में कल सोमवार को महिला सिपाही विभा कुमारी की फंदे से लटकती हुई लाश मिली थी. मामले में आज मंगलवार को एक बड़ा खुलासा सामने आया है. महिला सिपाही विभा कुमारी के सुसाइड केस में एक दारोगा की भूमिका सामने आई है, जो बांके बाजार थाने में पोस्टेड है. मृतका के पिता की शिकायत पर रामपुर थाने में आरोपी दारोगा के खिलाफ हत्या और धमकी का केस दर्ज किया गया है.
विभा ने दर्ज कराया था छेड़खानी का केस
आरोपी दारोगा का नाम शिवम बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ विभा कुमारी ने एक साल पहले भी छेड़छाड़ का केस खिजरसराय थाने में दर्ज कराया था, जिसका केस अभी भी चल रहा था. बता दें कि उस समय कांस्टेबल विभा और दारोगा शिवम खिजरसराय थाने में तैनात थे. केस की प्रोसिडिंग अंतिम स्टेज में था. इस बीच कल सोमवार को विभा कुमारी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
विभा को मिली थी जान से मारने की धमकी
मृतका के पिता फागू प्रसाद ने आरोपी दारोगा के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए बताया कि, ‘उनकी बेटी, विभा कुमारी कुछ समय से पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत थी. आरोप है कि दारोगा शिवम कुमार उसे लगातार परेशान कर रहा था. शिवम कुमार ने उनकी बेटी को कई बार धमकाया, उसकी इज्जत से खिलवाड़ करने की भी कोशिश की और बात नहीं मानने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी.’
विभा को मिली थी जान से मारने की धमकी
विभा के पिता ने बताया कि, ‘ विभा कुमारी ने इन परेशानियों के बारे में बताया था. उसने कहा था कि दरोगा शिवम कुमार ने दर्ज शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर कर रखा था और जब विभा ने ऐसा करने से इंकार किया, तो उसे धमकी दी गई कि उसे किसी भी हालत में जिले से बाहर करवा दिया जाएगा.’ उन्होंने आगे बताया कि, ‘मामले में उन्होंने जिले के उच्च अधिकारियों को सूचित कर शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन कोई सहायता नहीं मिली. कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. ‘
ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: बेगूसराय में कलयुगी भाई ने अपने ही भाई को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में फैली सनसनी
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
वहीं, अब बेटी की मौत के बाद पीड़ित परिवार ने दारोगा शिवम कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. मामले को लेकर रामपुर थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने बताया कि, ‘मामले की जांच शुरू कर दी गई है. तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.’
ये भी पढ़ें- Bihar News: नोट बांटते पकड़े गए राजद के पंचायत अध्यक्ष, पुलिस ने दो-दो सौ के लिफाफे किए जब्त
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें