Mohammad Adeeb Controversial Statement Video: राज्यसभा के पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे हंगामा शुरू हो गया है। दरअसल वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक मीटिंग बुलाई गई थी। बैठक में राज्यसभा के पूर्व सांसद ने मोहम्मद अदीब (Mohammad Adeeb) भी शामिल हुए। इस दौरान मंच से उन्होंने विवादित और भड़काऊ बयान डे डाला। मोहम्मद अदीब ने कहा कि मुसलमानों (Muslims) का एहसान मानिए कि उन्होंने जिन्ना को मना किया, जिसके चलते पाकिस्तान का बॉर्डर लाहौर तक रह गया, नहीं तो ये लखनऊ तक होता।

बड़ी खबरः फिर चेक किया उद्धव ठाकरे का बैग और हेलिकॉप्टर, कल भी हुई थी जांच, भड़की शिवसेना ने दे दिया बीजेपी को अल्टीमेटम- Uddhav Thackeray

पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद अदीब ने आगे कहा, “हम मानते हैं, जो पाकिस्तान गए वो महावीर हो गए। लेकिन हमने तो अपना खून बांटा था। हमने तो जिन्ना को मना किया था और ठुकराया था।

हेलीकॉप्टर से उतरते ही EC ने उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया, भड़के ठाकरे बोले- जो खोलना है खोलो, फिर मैं खोलूंगा तो…’,

उन्होंने आगे कहा कि मैं जिंदगी के तकरीबन अस्सी साल पूरे कर रहा हूं. पचास साल से ज्यादा सियासी गलियारों में घूमा हूं। आज हम अपने इलाके में एक गुनहगार की तरह बसर कर रहे हैं। अब तो देशद्रोही भी हो गए हैं, हमने ऐसे ऐसे लोगों को देखा, जो हमारे साथ थे और फिर अपनी सियासी जिंदगी बनाने के लिए हमको किस्मत के हवाले कर गए, जो लोग पाकिस्तान चले गए, उसका इल्जाम हमें दिया गया।

फोटो फ्रेम में आ रहे कार्यकर्ता को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मारी लात, देखें VIDEO- BJP Leader Kicks Man

‘हमने गांधी-नेहरू को माना…’

मोहम्मद अदीब ने आगे कहा, “हम मानते हैं, जो पाकिस्तान गए वो महावीर हो गए, लेकिन हमने तो अपना खून बांटा था, हमने तो जिन्ना को मना किया था और ठुकराया था। हमने लियाकत अली खान को नहीं माना था, हमने नेहरू गांधी और आजाद को माना था। हम सब मुसलमान जिन्ना के साथ नहीं गए। ये एहसान तो हमारा हुकूमत को मानना चाहिए। नहीं तो पाकिस्तान लाहौर तक नहीं लखनऊ तक बनता। उन्होंने आगे कहा कि हमने पाकिस्तान को मुक्तसर कर दिया और तुम हमें सजा देते हो, हम पर जुल्म करते हो। अब तक जितने भी हमारे ऊपर हमले हुए हैं, सबसे बड़ा हमला आपकी औकात का है। हम पर फसाद हुए, हमारे घरों पर बुलडोजर चले, हम इसलिए नहीं बोले कि मेरा घर तो महफूज है क्योंकि हम अपनी जिंदगी के लिए जीते हैं।

‘बीजेपी को कुत्ता बनाने का समय आ गया…’, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता के विवादित बयान से मचा कोहराम

वक्फ (संशोधन) बिल पर JPC की बैठक टली

इधर 8 अगस्त को केंद्र सरकार ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) बिल 2024 पेश किया था, लेकिन विपक्षी सांसदों के विरोध के बाद इस बिल को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेज दिया गया। वक्फ (संशोधन) बिल पर बनी JPC पूरे देश में घूम घूमकर इस विधेयक पर सभी स्टेकहोल्डर्स से बात कर रही है। इसी सिलसिले में जेपीसी को कोलकाता, पटना और लखनऊ का दौरा करना था. लेकिन अभी ये दौरा स्थगित कर दिया गया है। समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने बताया, मेरे कई साथियों ने हमें बताया कि महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. और इसके अलावा कई राज्यों में उपचुनाव भी होने हैं। इसलिए वे बैठक में शामिल नहीं हो पाए. उनके अनुरोध पर मैंने दौरे को स्थगित करने का निर्णय किया है।

पाकिस्तान का दावा- भारत बना रहा अबतक का सबसे घातक मिसाइल, एशिया छोड़ो अमेरिका से यूरोप तक मचा देगा तबाही- Pakistan on Surya Missile

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H